जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज ने आज ही के दिन अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट और करियर के पहले पांच विकेट हासिल किए थे. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ साल 2003 में अपने करियर का आगाज करने वाले एंडरसन अब 39 साल के हो चुके हैं. लॉड्स में अपने करियर का आगाज करने वाले एंडरसन अभी तक इंग्लैंड के लिए 640 टेस्ट विकेट ले चुके हैं. जून में वे एक बार फिर से इंग्लैंड समर में क्रिकेट मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं.
On this day in 2003, James Anderson took his first wicket and first five-wicket haul for England in Test cricket - he will be going to play his 19th home summer on June 2nd - Legend. pic.twitter.com/WHFbYNucK9
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 24, 2022
24 मई 2003 को उन्होंने लॉर्ड्स में जिम्मबाब्वे के खिलाफ पहली बार पांच विकेट हासिल किए थे. इसके बाद वे अभी तक अपने करियर में 31 बार ये कारनाम कर चुके हैं. इतना ही नहीं 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा भी वे टेस्ट क्रिकेट में कर चुके हैं. अगर कहें कि इस समय जेम्स एंडरसन अपने दौर के सबसे बेहतरीन टेस्ट गेंदबाज हैं तो कुछ भी गलत नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- IPL 2022: अर्शदीप सिंह के कोच ने किया "स्पेशल अभ्यास" का खुलासा, कुछ ऐसे दी लेफ्टी पेसर की यॉर्कर को धार
उनके पहले मैच की अगर बात करें तो ज़िम्बाब्वे ने उस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लैंड ने पहली पारी में मार्क बाउचर के शतक की बदौलत 10 विकेट के नुकसान पर 472 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने ज़िम्बाब्वे को 147 रनों पर ही आउट कर दिया था. जेम्स एंडरसन ने इस मैच में 16 ओवर गेंदबाजी की और पहली पारी में 73 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे. इस मैच को इंग्लैंड की टीम ने एक पारी और 92 रनों से जीता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं