
SRH vs RCB Eliminator: जेसन होल्डर (Jasan Holder) और टी नटराजन (T Natarajan) की घातक गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) एलिमिनेटर (Eliminator) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को शुक्रवार को यहां सात विकेट पर 131 रन पर रोक दिया. होल्डर ने 25 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिये जबकि नटराजन (Eliminator) ने 33 रन देकर दो विकेट हासिल किये जिसमें एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) 43 गेंदों पर 56, पांच चौके का विकेट भी शामिल है जिन्हें उन्होंने यार्कर पर बोल्ड किया. आरसीबी की तरफ से डिविलियर्स (AB de Villiers) के अलावा आरोन फिंच (Finch) 30 गेंदों पर 32 रन, तीन चौके, एक छक्का) ही कुछ योगदान दे पाये. हैदराबाद के गेंदबाजों ने कमाल की गेदबाजी की, लेकिन सोशल मीडिया पर टी नटराजन के यॉर्कर की तारीफ खूब हो रही है. इरफान पठान ने भी ट्वीट कर नटराजन के द्वारा फेंकी गई यॉर्कर की तारीफ की है.
Man, middle stump going for a ride is next level https://t.co/W7UFgdcmkG
— Sejal (@sejal_mokal) November 6, 2020
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) तेजी से रन बनाने के चक्कर में नटराजन की बेहतरीन यॉर्कर का शिकार हुए. बोल्ड होते ही डिविलियर्स बिना देरी किए पवेलियन की ओर चल गए. नटराजन की उस गेंद ने मिस्टर 360 की गिल्लियां बिखेर दी. सोशल मीडिया पर डिविलियर्स के इस तरह से आउट होने का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हर कोई नटराजन की तारीफ कर रहा है. टी नटराजन (T Natarajan) ने अबतक आईपीएल में 16 विकेट ले लिए हैं. इस साल आईपीएल नटराजन सबसे ज्यादा यॉर्कर गेंद फेंकने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं.
SRH vs RCB: IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा अनोखा, फ्री हिट पर रन आउट हुआ बल्लेबाज..देखें Video
Brilliant bowling from @SunRisers that Yorker from #natarajan to #abd was top notch.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 6, 2020
इस अहम मैच में हैदराबाद ने टॉस जीता और आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा. पहले खेलते हुए आरसीबी की टीम के बल्लेबाज खुलकर रन नहीं बना सके. डिविलियिर्स की पारी के दम पर ही आऱसीबी किसी तरह 131 रन बना पाने में सफल रही. (इनपुट भाषा से भी)
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं