SL vs IND: दूसरे वनडे में भारत से मिली हार से श्रीलंकाई कोच मिकी ऑर्थर (Mickey Arthur) काफी नारज नजर आए. ऑर्थर को यकीन ही नहीं हुआ कि आखिर में उनकी टीम भारत से कैसे हार सकती है. इक समय भारतीय टीम मैच से पूरी तरह से बाहर थी और लग रहा था कि श्रीलंका दूसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज में वापसी कर लेगी. लेकिन दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने कमाल की पारी खेली और भारत को जीत दिला दी. यही कारण रहा कि श्रीलंका के कोच अपने खिलाड़ियों से नाराज दिखाई दिए. बता दें कि मैच के आखिरी समय में ऑर्थर पवेलियन में बैठे हुए थे और अपने खिलाड़ियों को खराब परफॉर्मेंस को देखकर काफी खफा भी हो रहे हैं.
यही नहीं जब मैच खत्म हुआ तो कोच ऑर्थर मैदान पर आए और श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) के साथ बहस करते हुए भी नजर आए. मिकी ऑर्थर और दासुन शनाका (Dasun Shanaka) के बीच के बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैन्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
— cric fun (@cric12222) July 20, 2021
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में दीपक ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जमाया और 69 रन बनाकर नाबाद रहे. चाहर ने भुवी के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए नाबाद 84 रन की साझेदारी की और भारत को जीत दिला दी. चाहर के अलावा दूसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव ने भी अर्धशतक जमाने का कमाल किया. दीपक को उनके शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.
हालांकि श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 276 का स्कोर खड़ा कर दिया था और शुरूआती झटके भी भारतीय टीम को दिए थे, लेकिन आखिरी समय में श्रीलंका गेंदबाजों का लचर परफॉर्मेंस श्रीलंका की हार का कारण बना.
भारत की टीम अब सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने में सफल हो गई है. सीरीज का आखिरी मैच अब 23 जुलाई को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं