WTC Final में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा. भारत के दोनों ओपनर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 34 रन की पारी खेली तो वहीं गिल (Shubman Gill) 28 रन बनाकर आउट हुए. भारत का पहला विकेट रोहित के रूप में 62 रन के स्कोर पर गिरा था जब हिट मैन को जेमिसन (Kyle Jamieson) ने स्लिप में साउथी के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई थी, इसके बाद नील वैगनर ने गिल को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया. भारत के दोनों ओपनर आउट हो गए हैं. हालांकि आउट होने से पहले दोनों ओपनरों ने संभल कर भारतीय पारी का आगाज किया था. गिल और रोहित ने शुरू में सावधानी से बल्लेबाजी की लेकिन एक बार जम जाने के बाद खूबसूरत शॉट भी लगाने शुरू किए, लेकिन दुर्भाग्य से दोनों बल्लेबाज अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए.
WTC Final: बेडरूम की बालकनी से टेस्ट मैच का मजा ले रहीं हैं अनुष्का शर्मा, वायरल हुई तस्वीर
— pant shirt fc (@pant_fc) June 19, 2021
काइल जेमिसन की बाउंसर लगी गिल के हेलमेट पर, फिर सिराज ने किया ऐसा
भारतीय पारी के 17वें ओवर में काइल जेमिसन की एक बाउंसर गिल अच्छी तरह से नहीं खेल पाए और गेंद उनके हेलमेट पर जाकर लग गई. जैसे ही गेंंद उनके हेलमेट पर लगी वैसे ही पवेलियन में बैठे मोहम्मद सिराज पानी की बोतल और तौलिया लेकर बल्लेबाज गिल के पास पहुंचे. बता दे कि सिराज को इस ऐतिहासिक फाइनल से बाहर रखा गया है. सिराज इस टेस्ट मैच में 12वें प्लेयर की भूमिका निभा रहे हैं.
I am a fan of Mohammad Siraj's Simplicity. Respect for Mohammad Siraj. What a player, most important he such a Incredible Human being. pic.twitter.com/pdRT0ev13X
— CricketMAN2 (@man4_cricket) June 19, 2021
मोहम्मद सिराज ने बिना झिझकते हुए खुशी से साथी खिलाड़ी के लिए तौलिया और पानी की बोतल हाथ में उठाए मैदान पर आते दिखाई दिए. सिराज के इस अंदाज ने फैन्स का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर सिराज के इस व्यवहार की चर्चा भी हो रही है.
WTC Final: विराट कोहली ने रचा इतिहास, धोनी के रिकॉर्ड को तोड़कर बने भारत के नंबर वन कप्तान
Teamman ....always there for helping others
— Tejas Kamble (@tejas_249) June 19, 2021
Simply amazing guy
विश्व टेस्ट चैपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन लंच तक भारत ने 2 विकेट पर 69 रन बना लिए थे. कोहली 6 रन बनाकर नाबाद थे तो वहीं पुजारा भी क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत के कप्तान कोहली भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
— Saloni Thakur (@SaloniT21340096) June 19, 2021
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लाथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, नील वैगनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं