भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) पर क्रिकेट में वापसी की ऐलान सोशल मीडिया पर के जरिए किया है. दऱअसल श्रीसंत की रणजी क्रिकेट में वापसी हो रही है. उन्हें केरल की संभावित टीम में शामिल किया गया है. श्रीसंत लगभग 9 साल बाद बाद रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी करेंगे. श्रीसंत ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "मैं वास्तव में U19 लड़के की तरह उत्साहित हूं जिसे पहली बार लाल गेंद मिली". श्रीसंत के वीडियो पर फैन्स लगातार कमेंट कर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. श्रीसंत आखिरी बार 2013 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए दिखे थे, जब वो मुंबई के खिलाफ शेष भारत के लिए ईरानी कप में खेलते हुए नजर आए थे.
IPL में किस टीम केसाथ जुड़ सकते हैं हरभजन सिंह, NDTV पर खुलासा, देखें Video
Feels great to be back after 9 years playing Ranji trophy for my lovely state really grateful to each and everyone of u,lots of love and respect.#grateful #cricket #love #kerala #cricketer #ranjitrophy #redball #neverevergiveup #comeback #time #phoenix pic.twitter.com/huiNsFgC83
— Sreesanth (@sreesanth36) December 26, 2021
2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के बाद से श्रीसंत क्रिकेट से दूर हैं. पिछले साल ही श्रीसंत पर से लगा बैन खत्म हुआ था. सचिन बेबी रणजी ट्रॉफी के लिए केरल टीम की कप्तानी करेंगे और संभावित टीम में बासिल थंपी, आनंद जोसेफ जैसे खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है.
केरल की रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच 13 जनवरी को विदर्भ के खिलाफ खेलेगी. उसके बाद बंगाल (20 जनवरी), राजस्थान (27 जनवरी), त्रिपुरा (3 फरवरी) और हरियाणा के खिलाफ (10 फरवरी) को खेलेगी.
IND vs SA: सेंचुरियन में अजब-गजब कनेक्शन, पुजारा को नगीदी ने किया 0 पर आउट, याद आई 4 साल पुरानी घटना
केरल रणजी ट्रॉफी संभावित टीम: सचिन बेबी (कप्तान), विष्णु विनोद (उप-कप्तान और विकेटकीपर), आनंद कृष्णन, रोहन कुन्नुमल, वत्सल गोविंद, राहुल पी, सलमान निजार, संजू सैमसन, जलज सक्सेना, सिजोमन जोसेफ, अक्षय केसी, मिथुन एस , बेसिल एनपी, निदेश एमडी, मनु कृष्णन, बेसिल थम्पी, फानूस एफ, एस श्रीसंत, अक्षय चंद्रन, वरुण नयनार (विकेटकीपर), आनंद जोसेफ, विनूप मनोहरन, अरुण एम, वैशाख चंद्रन
हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्म हो जानी चाहिए.
(*(*(*(*(*(*(********