SA vs IND1st test: भारत के नए दिवार चेतेश्वर पुजारा की मजबूती खत्म होते दिख रही है. सेंचुरियन टेस्ट मैच की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) गोल्डन डक का शिकार हुए. दरअसल भारतीय पारी के 41वें ओवर में लुंगी एंगिडी ने पुजारा को कीगन पीटरसन द्वारा शॉर्ट लेग पर कैच कर लिए गए. पुजारा से ठीक एक गेंद पहले मयंक अग्रवाल भी आउट हुए थे. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में यह 11वीं बार है जब पुजारा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. यह दूसरी बार है जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में पुजारा गोल्डन डक का शिकार हुए हैं. इससे पहले 2017-18 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर पुजारा बिना गेंद खेले पवेलियन लौटे थे. उस दौरन भी गेंदबाज नगीदी ही थी और मैदान सेंचुरियन का था. हालांकि 2018 में पुजारा रन आउट हुए थे.
SA vs IND: क्विंटन डिकॉक ने छोड़ा लड्डू कैच, गेंदबाज ने सिर पकड़ लिया, देखें Video
Two Golden Ducks for Pujara in his test Career. Both at Centurion, both against South Africa and the reason is Lungi Ngidi in both #INDvSA #Centurion
— Krits (@AMysterical) December 26, 2021
Cheteshwar Pujara has now been out first ball twice in Test cricket:
— Andrew Samson (@AWSStats) December 26, 2021
run out by Lungi Ngidi at Centurion 2018
ct off Ngidi at Centurion 2021
Pic 1: Pujara Then.
— Krishna (@Atheist_Krishna) December 26, 2021
Pic 2: Pujara Now. pic.twitter.com/ggms3uFmkC
Golden Duck for Cheteshwar Pujara
— Abhijeet (@TheYorkerBall) December 26, 2021
Wasted a fine start gvien by openers in Grand Style#SAvIND pic.twitter.com/LsePmB7CTA
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर कर्टनी वॉल्श के नाम है. वॉल्श 43 बार टेस्ट में बिना रन बनाए पवेलियन लौटे हैं. भारत की बात करें तो इशांत शर्मा टेस्ट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. इशांत ने अबतक अपने टेस्ट करियर में 34 मौकों पर 0 पर आउट हुए हैं.
Ohh pujara....he is occupying place nothing else as a senior player he need to understand that either you work on skills or leave the place
— Yuvraj (@Yuvrajking8679) December 26, 2021
टेस्ट में नंबर 3 पर सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने पुजारा
टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. यह 11वीं बार पुजारा नंबर 3 पर खेलते हुए 0 पर आउट हुए हैं. इससे पहले ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड दिलीप वेंगसरकर के नाम था. नंबर 3 पर वेंगसरकर 9 बार 0 पर आउट हुए हैं. वैसे ओवरऑल दिलीप वेंगसरकर 15 दफा 0 पर आउट हुए हुए हैं. राहुल द्रविड़ की बात करें तो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए वो 7 बार 0 पर आउट हुए हैं.
Cheteshwar Pujara gets out for a golden duck for the second time in Test cricket - both times against South Africa at Centurion. The earlier one was a runout by Ngidi & today the bowler was Ngidi.#SAvIND
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) December 26, 2021
It is time to say goodbye to Cheteshwar Pujara. He has been a gladiator for the Indian team but sadly he needs to make way for younger talents like Vihari and Iyer.
— Himansh (@HimanshSingla_) December 26, 2021
पुजारा का फॉर्म खराब
चेतेश्वर पुजारा का फॉर्म बेहद ही खराब रहा है. पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाया था. साल 2021 में पुजारा ने 14 टेस्ट मैचों में केवल 686 रन बनाए हैं जिसमें 6 अर्धशतक शामिल है.
हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्म हो जानी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं