IPL 2023: ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने मैच के दौरान विजय शंकर (Vijay Shankar Wicket) के एक कमाल का कैच लपका, जिसकी अब चर्चा हो रही है. दरअसल, कैच लेने के क्रम में गायकवाड़ ने डाइव मारी थी, कैच को देखकर एक नजर में ऐसा लग रहा था कि गेंद कहीं धरती पर टच तो नहीं कर रही है. यही कारण था कि मैदानी अंपायर ने इस फैसले के लिए थर्ड अंपायर के पास जाना उचित समझा. वहीं, थर्ड अंपायरने टीवी रिप्ले में हर एक एंगल से देखने के बाद कैच को उचित ठहराया और शंकर को पवेलियन जाने का निर्देश दिया. वहीं, गुजरात के फैन्स इस फैसले को गलत ठहराया है. फैन्स आपस में गायकवाड़ को केच को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.
दबाव वाले मैच में CSK के खिलाड़ी से हो गई मिस फील्डिंग, देखकर धोनी ने जो किया उसने जीता फैन्स का दिल
Greatest feilder of all time RUTURAJ GAIKWAD what a catch pic.twitter.com/6dr5Njehfa
— Into The Finals 🥳 (@WhyyySoMuch) May 23, 2023
What a crazy catch by Ruturaj Gaikwad. pic.twitter.com/UN6ajGPkIQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 23, 2023
हालांकि बल्लेबाज विजय शकंर ने इस कैच को लेकर किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया. जैसे ही गायकवाड़ ने कैच लपका, वैसे ही विजय रूठे मन से पवेलियन की ओर जाते दिखे थे. विजय ने कैच को लेकर अंपायर से किसी तरह की कोई बातचीत नहीं की थी. लेकिन गुजरात के फैन्स अंपायर को लेकर तरह-तरह के ट्वीट कर रहे हैं.
1)New debuet player for GT today.
— Rajveer thakur (@Rajveer12790506) May 24, 2023
2)Player is not allowed to bowl who sitting for 9mins.But pathirana bowled after lengthy discussion with umpires.
3)No zoom in check catch for gaikwad
4)no slow overrate for CSK
5) Qualifier 1 in Chennai
FIXING - CSK vs GT#MSDhoni𓃵 #IPL2O23 pic.twitter.com/ROkpgkzgxT
- Dropped fluke catch of Ruturaj
— Sharp (@Sharp__14) May 23, 2023
- Got dhoni out early
- Gill playing with sr of nearly 100
- Hardik throwing his wicket
- Vijay Shankar catch touched ground
Don't tell me this match is not Fixed#GTvCSK pic.twitter.com/Rznb9Zucw1
— Raju88 (@Raju88784482906) May 23, 2023
Was Vijay Shankar out? For me he was not! What do you say? #IPL2023 #IPLPlayOffs #CSKvsGT #CSK #GTvCSK #Dhoni #Jaddu #HardikPandya #RashidKhan #Pathirana #ChennaiSuperKings pic.twitter.com/4sBjvpAlps
— 🇮🇳 भक्त भारतीय/ Bhakt Bharatiy🇮🇳 (@TweetIndia5) May 24, 2023
भले ही गायकवाड़ के कैच को लेकर गुजरात के फैन्स खुश नहीं हैं लेकिन इस कैच ने मैच को पलट कर रख दिया. क्योंकि विजय शंकर और राशिद खान एक समय तेज बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसा लग रहा था कि गुजरात मैच को आखिरी गेंद तक ले जा सकते हैं, लेकिन अहम मौके पर मथीशा पथिराना ने विजय शंकर के ऋतुराज के हाथों कैच कराकर मैच पासा पलट दिया. बता दें कि शंकर ने 10 गेंद पर 14 रन की पारी खेली.
वहीं, ऋतुराज के इस कैच ने हर किसी को हैरान दिया. ऋतुराज ने जहां मुश्किल पिच पर 60 रनों की पारी खेली तोवहीं दूसरी ओर ऐसा कमाल का कैच लेकर सीएसके को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. ऋतुराज को उनके इस शानदरा खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
--- ये भी पढ़ें ---
* Hardik Pandya का छलका दर्द, CSK के खिलाफ हार की बताई असली वजह, "हमें उम्मीद थी."
* धोनी ने बताया कब ले रहे हैं IPL से सन्यास? फैंस के बीच मची खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं