
Deepak Hooda T20 debut: भारतऔर श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Lucknow) खेला जाएगा. वनडे में डेब्यू करने के बाद अब दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को टी-20 में भी डेब्यू करने का मौका मिला है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दीपक को टी-20 में डेब्यू कैप दिया., बता दें कि वनडे में जब हुड्डा ने डेब्यू किया था तो विराट कोहली ने उन्हें डेब्यू कैप पहनाई थी. बता दें कि श्रीलंका के लिए सबसे बुरी खबर ये है कि कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित होने के बाद भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए श्रीलंका के स्टार लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा वायरस की जांच में फिर पॉजिटिव आये हैं जिससे यहां उनका पृथकवास बढ़ा दिया गया है. खिलाड़ी ने कैच लेने पर मनाया जश्न, लेकिन पल भर में खत्म हुई खुशियां, क्रिकेटर ने पकड़ लिया सिर- Video
ODI debut
— BCCI (@BCCI) February 24, 2022
T20I debut
Congratulations to @HoodaOnFire who is set to play his maiden T20I game. #TeamIndia | #INDvSL | @Paytm pic.twitter.com/4aUqemcFMF
It's Match Day! #TeamIndia all set to take on Sri Lanka in the first T20I in Lucknow
— BCCI (@BCCI) February 24, 2022
Are you ready@Paytm | #INDvSL pic.twitter.com/jasAiI9W5I
जब माइकल वॉन ने 'मैजिक गेंद' पर तेंदुलकर को किया बोल्ड, मास्टर ब्लास्टर के चकरा गए थे सिर- Video
हसरंगा 15 फरवरी को रैपिड एंटीजन परीक्षण में पॉजिटिव आये थे जब श्रीलंकाई टीम आस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही थी. इस खिलाड़ी को कैनबरा से मेलबर्न लाया गया और वह पीसीआर जांच रिपोर्ट के नेगेटिव आने तक पृथकवास में बने रहेंगे. इस लेग स्पिनर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पिछले हफ्ते बेंगलुरू में आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में 10.75 करोड़ रूपये में खरीदा था. बता दें कि पहले टी20 में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानि भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी का न्यौता दिया गया है.
बता दें कि भारत की प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. ऋतुराज गायकवाड़ की तबियत ठीक नहीं है जिसके कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है.
भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (w), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
श्रीलंका (प्लेइंग XI): पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुशमंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा
रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं