Dhruv Jurel: इंग्लैंड के खिलाफ रांची (Ranchi) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का आकर्षण पूरी तरह से उत्तर प्रदेश के ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) रहे, जिन्होंने पहले संकट के समय भारतीय बल्लेबाजी को बढ़िया सहारा देते हुए 90 रन की बेहतरीन पारी खेल कर इंग्लैंड की दूसरे दिन दिख रही संभावित बढ़त को उम्मीद से कहीं कम किया, तो फिर इंग्लैंड की दूसरी पारी में स्टंप के पीछे भी गजब की मुस्तैदी और चुस्ती-फुर्ती का भी परिचय दिया. इसमें ध्रुव (Jurel's Keeping) का एक कैच चर्चा का विषय बना हुआ है. और यह कैच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस चर्चा कर रहे हैं और उनकी तुलना टीम इंडिया के पूर्व के विकेटकीपरों से कर रहे हैं.
ICYMI!
— BCCI (@BCCI) February 25, 2024
How good was that grab from Dhruv Jurel
An excellent day for the #TeamIndia wicketkeeper in Ranchi #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UpwFx8juKt
इंग्लैंड की दूसरी पारी सिर्फ 145 रनों पर सिमट गई. हालांकि, इस पूरी पारी में ध्रुव ने एक ही कैच लपका, लेकिन यह उनकी विकेटकीपिंग का स्तर बयां कर गया. ध्रुव ने यह कैच आखिरी बल्लेबाज जेम्स एंडरसन का लपका. अश्विन की इस गेंद पर एंडरसन ने रिवर्स स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, तो गेंद बल्ले का भीतरी किनारा लेकर लेग साइड की ओर गई, लेकिन गेंद पर पूरी तरह नजर रखने का बखूबी प्रमाण ध्रुव जुरेल ने दिया. और बेहतरीन अंदाज में कैच को लपककर इंग्लिश पारी का अंत कर दिया.
ध्रुव को फैंस से बड़ी तारीफ मिल रही है
Great keeper of modern era
— Latest Trends (@TrendsT96886216) February 25, 2024
अविश्वसनीय!
Unbelievable catch
— Latest Trends (@TrendsT96886216) February 25, 2024
फैंस को धोनी याद आ गए
His skills look like ms dhoni
— Gaurav (@gouravWalia15) February 25, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं