Babar Azam: पिछले कुछ महीने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के लिए खासे मुश्किल रहे हैं. पिछले साल भारत में हुए विश्व कप में खराब प्रदर्शन रहा, तो कप्तानी चली गई. और अब गाहे-बेगाहे फैंस उन्हें निशाने पर ले रहे हैं, ट्रोल कर रहे हैं. अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान फैंस के एक समूह ने बाबर (Babar Azama was trolled) को ट्रोल किया, तो पूर्व कप्तान आपा खो बैठे. PSL मैच के दौरान बाबर आजम तकनीकी स्टॉफ के साथ बैठे हुए थे कि तभी उनके कानों में जोर-जोर से "जिंबाबर...जिंबाबर" शब्द टकराए, तो बाबर का चेहरा गुस्से से लाल हो गया. इसके बाद तमतमाए पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर ने फैंस की ओर घूरकर उन्हें हाथ से बुलाने का इशारा तो किया ही उनकी ओर पानी की बोतल फेंकने की धमकी भी दे डाली, लेकिन शायद जल्द ही बाबर को सिक्स्थ सेंस ने काम किया और वह बीच में ही रुक गए. इसके बाद बाबर कुर्सी पर बैठ गए.
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: भारतीय धरती पर इतिहास रचने वाले 20 वर्षीय शोएब बशीर का पाकिस्तान से खास 'कनेक्शन'
Ravichandran Ashwin: अश्विन ने रचा इतिहास, ऐसा कमाल कर एक साथ तोड़ा कुंबले और कपिल देव का रिकॉर्ड
Angry Babar #BabarAzam
— Hassan (@HassanAbbasian) February 24, 2024
pic.twitter.com/VdjpRwUgJb
इस वजह से मिला नाम "जिंबाबर"
साल 2015 में करियर के आगाज के बाद से ही बाबर का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है. एक समय बाबर को वैश्विक स्तर पर कोहली का उत्तराधिकारी तक करार दिया गया. निश्चित रूप से बाबर से तीनों ही फॉर्मेटों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन पिछले दो-तीन साल बाबर के लिए बहुत मुश्किल रहे हैं. और अगर उन्होंने रन बनाए भी हैं, तो जिंबाब्वे जैसी टीम के खिलाफ बनाए हैं. पहले तो यही डिबेट चल पड़ी कि बाबर जिंबाब्वे के खिलाफ ही रन बनाते हैं..धीरे-धीरे इस बहस ने "जिंबाबर" का रूप ले लिया
हालिया फॉर्म रही बहुत ही खराब
साल 2023 बाबर के लिए तीनों ही फॉर्मेटों में सबसे मुश्किल साल रहा. उनकी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम न तो एशिया कप में ही बेहतर कर सकी है और न ही विश्व कप में. इसके बाद सभी फॉर्मेटों से उनकी कप्तानी छीन ली गई. विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी बाबर के बल्ले पर जंग ही लगा रहा, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे सीरीज में यह जंग उतरा. उम्मीद है कि बाबर अब जून में टी20 विश्व कप में फैंस को करारा जवाब देंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं