विज्ञापन

'नहीं सीखा है...', खिसियाए वसीम अकरम ने शाहीन अफरीदी पर बोला हमला, बताया उन्हें किस चीज का नहीं है ज्ञान

Wasim Akram Tears Into Shaheen Afridi: वसीम अकरम ने शाहीन अफरीदी की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्होंने लगातार आउट स्विंग गेंदबाजी करनी नहीं सीखी है.

'नहीं सीखा है...', खिसियाए वसीम अकरम ने शाहीन अफरीदी पर बोला हमला, बताया उन्हें किस चीज का नहीं है ज्ञान
Wasim Akram and Shaheen Afridi

Wasim Akram Tears Into Shaheen Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. वह मैदान में लगातार अपनी पुरानी फॉर्म पाने के लिए जूझ रहे हैं. यही वजह है कि उनके लगातार खस्ता हालात को देखते हुए कई पूर्व दिग्गजों क्रिकेटरों ने उनकी आलोचना की है. इसी कड़ी में अब बाएं हाथ के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी उन्हें अपना निशाना बनाया है. पूर्व कप्तान का मानना है कि शाहीन ने लगातार आउट स्विंग गेंदबाजी करनी नहीं सीखी है.

क्रिकेट पाकिस्तान के साथ हुई बातचीत के दौरान वसीम अकरम ने कहा, 'उन्होंने (शाहीन अफरीदी) लगातार आउट स्विंग गेंदबाजी करना नहीं सीखा है.' अकरम के इस बयान से पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों में तहलका मच गया है. कुछ लोग अकरम के बयान से सहमत हैं, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि शाहीन अब भी पाकिस्तान के मौजूदा स्टार तेज गेंदबाज हैं. 

त्रिकोणीय सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में शाहीन ने लोगों को किया निराश 

हाल ही में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए त्रिकोणीय सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में लोगों को शाहीन अफरीदी से काफी उम्मीदें थी. मगर वह उन उम्मीदों पर कुछ खास खरे नहीं उतर पाए. ग्रीन टीम के लिए उन्होंने त्रिकोणीय सीरीज में 33.16 की औसत से छह विकेट चटकाए थे. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दो पारियों में उन्हें 71 की औसत से महज दो सफलता हाथ लगी थी. 

न्यूजीलैंड दौरे पर भी कुछ खास प्रभावी नजर नहीं आ रहे हैं शाहीन

मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज जारी है. जारी सीरीज का पहला मुकाबला 16 मार्च को हेगले ओवल में खेला गया. यहां उन्होंने कुल दो ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 8.50 की इकोनॉमी से 17 रन खर्च किए, लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी. 

वहीं टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला 18 मार्च को यूनिवर्सिटी ओवल में खेला गया. जहां उन्होंने अपने तीन ओवरों के स्पेल में 10.33 की इकोनॉमी से 31 रन लुटा दिए. मगर यहां भी उन्हें कोई विकेट हाथ नहीं आई. 

शाहीन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें शाहीन के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अबतक कुल 31 टेस्ट, 64 वनडे और 77 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उन्हें टेस्ट की 53 पारियों में 27.89 की औसत से 116, वनडे की 63 पारियों में 24.37 की औसत से 127 और टी20 की 77 पारियों में 21.72 की औसत से 100 सफलता हासिल हुई है. 

यह भी पढ़ें- IPL 2025: रात के मैचों में अब दूसरी पारी में टीमों को 2 गेंदों के इस्तेमाल की इजाजत, दिखेंगे 4 बड़े असर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: