
Wasim Akram on Shan Masood: पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को लेकर एक बार फिर भड़के हैं. दरअसल, पाकिस्तान की टीम का परफॉर्मेंस वर्ल्ड कप में बेहद ही खराब रहा था. जिसके बाद पाकिस्तान टीम में काफी फेर-बदल हुए. बाबर आजम ने पाकिस्तान की कप्तानी को छोड़ दिया तो वहीं शाहीन शाह अफरीदी को टी-20 में और टेस्ट में शान मसूद को कप्ता नियुक्त किया गया. वहीं, अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम (Wasim Akram on Foreign Coaches) ने पाकिस्तान टीम के कोच को लेकर बात की है और कहा है कि पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट हमेशा से विदेशी कोच को लेकर आता है जो टीम को फायदा नहीं पहुंचाते हैं.
यह भी पढ़ें: 'Ind vs Aus 5th T20I: प्रबंधन की नजर 4-1 स्कोर पर ही नहीं, बल्कि खास कारण के चलते इन 2 खिलाड़ियों पर भी
स्पोर्ट्सक्रीड़ा के साथ बात करते हुए वसीम ने अपनी बात रखी है, वसीम ने कहा, " हमारे विदेशी कोच हर समय पाकिस्तान में नहीं रहते हैं, वे केवल दौरे के लिए आते हैं. वे एनसीए में जाने और युवाओं या अन्य कोचों को प्रशिक्षित करने में प्रयास ही नहीं करते थे. वे मैन-मैनेजमेंट पर काम नहीं करते थे. उन सभी ने मिलकर तो हमें लड्डू खिलाया हुआ है ."
इसके अलावा टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने पर शान मसूद (Shan Masood) से एक रिपोर्टर ने सवाल भी किया था जो काफी वायरल हो रहा है. रिपोर्टर ने शान से पूछा कि, यदि टीम का परफॉर्मेंस ऑस्ट्रेलिया में अच्छा नहीं रहा तो आपको कुर्बानी का बकरा बनाया जाएगा?"
इस सवाल पर शान ने कहा, 'सबसे पहले हम इसे एक से एक अवसर के रूप में देखते हैं. जब आपने पहले कुछ नहीं किया है, तो आपके पास वहां जाने और इसे बदलने का प्रयास करने का अवसर होगा. इसलिए हम यही करने की कोशिश कर रहे हैं".'
टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम उल हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं