Wasim Akram Big Statement on Dangerous white ball batsman: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है जिसे वो वर्तमान क्रिकेट में व्हाइट बॉल का सबसे खतरनाक बल्लेबाज मानते हैं. दरअसल, दुबई में ILT20 के दौरान मीडिया से बात करते हुए वसीम ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है. पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल को व्हाइट बॉल का तूफानी बल्लेबाज नहीं माना है. स्विंग ऑफ सुल्तान के साथ से मशहूर वसीम ने पाकिस्तान के फखर जमां को वर्तमान क्रिकेट में व्हाइट बॉल का सबसे खतरनाक बल्लेबाज करार दिया है. (Wasim Akram on Fakhar Zaman)
वैसे, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम पाकिस्तानी टीम (Wasim Akram on Pakistan Team for Champions Trophy 2025) में केवल एक स्पिनर के शामिल करने से खुश नहीं हैं. पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा कि, "देखिए भारतीय टीम में 3- से 4 स्पिनर हैं. उन्होंने कुछ सोच समझ के ही स्पिनर्स को शामिल किया होगा. यहां पाकिस्तान के पास केवल एक प्योर स्पिनर हैं. मैं तो चाहूंगा कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचे, लेकिन जो मैंने टीम देखी है उसे देखकर तो मुझे टीम संतुलित नजर नहीं आ रही है."
वसीम ने कहा, "पाकिस्तान ने जो टीम घोषित की है वो मैंने देखी है, फहीम अशरफ टीम है. वो एक टैलेंटेड खिलाड़ी है. हालांकि पिछले 20 मैचों में उसकी गेंदबाजी औसत 100 की है और बैटिंग औसत 9 की है.फहीम को अचानक टीम में शामिल कर लिया गया है. खुशदील को भी मौका मिला है.हम चैंपियंस ट्रॉफी में केवल एक स्पिनर के साथ उतरेंगे, यह मुझे चौंका रहा है. "
इसके अलावा वसीम अकरम ने माना है कि टीम के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने कहा, " शाहीन पूरी तरह से फिट होकर टीम में है. हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन भी टीम में हैं. लेकिन ऑलराउंडर के तौर पर टीम के पास ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं. जो आपको मैच जीता कर दें. ऑलराउंडर खिलाड़ी आपको ऐसे टीम में रखने चाहिए जिसे आप लंबे समय तक टीम में रखें, जमाल ऐसे खिलाड़ी हैं लेकिन वह टीम का हिस्सा नहीं है. इसके पीछे टीम की रणनीति क्या रही होगी, मुझे नहीं पता, मैं तो पाकिस्तान टीम को शुभकामनाएं ही दे सकता हूं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं