
चैंपियंस ट्ऱॉफी में लीग राउंड से बाहर होने के बाद पाकिस्तान टीम की मैदान पर तो किरकिरी हो रही है, तो पिछले कुछ दिनों में स्टूडियो में शो के दौरान पूर्व क्रिकेटरों के बयान और हरकतें भी दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हाल ही में शो के दौरान दिग्गज वसीम अकरम के एक फैंस के साथ असभ्य बर्ताव ने साथी खिलाड़ियों को भी धड़ों में बांट दिया है. न्यूजीलैंड और फिर भारत के हाथों हार के बाद अकरम ने डाइट को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटरों को कड़ी फटकार लगाई थी.
Wasim Akram roasts Gowhar Geelani..... I feel for your kids 🤣🤣😭😭😭@GowharGeelani pic.twitter.com/DmtCCxYX7Q
— Nitric Acid (@Photon_hf) March 5, 2025
वसीम ने टेन स्पोर्ट्स पर कहा था, 'मैं सोचता हूं कि यह पहला और दूसरा ड्रिंक ब्रेक था और खिलाड़ियों के लिए प्लेट भरकर केले मैदान पर थे. इतने केले को बंदर भी नहीं खाते, जो उनका खाना है. अगर हमारे कप्तान इमरान खान होते, तो इसके लिए हमें जमकर लताड़ लगाते.' हालांकि, इस पर एक प्रशंसक ने डाइट को लेकर खिलाड़ियों की मजाक के लिए अकरम की जमकर खिंचाई करते हुए उनकी समीक्षा को बकवास बताते हुए उन्हें स्टूपिड बोल दिया.
अकरम के कमेंट पर सवाल उठाते हुए फैन ने कहा, "समीक्षा के नाम पर इस तरीके की मूर्खता खत्म होनी चाहिए. इस पर अकरम ने इस प्रशंसक को जवाब देते हुए कहा, 'सर मैं आपके बच्चों के लिए महसूस कर सकता हूं. आप जरूर उनकी छड़ी से पिटाई करते होंगे." वैसे केलों के कमेंट को लेकर युवराज के पिता योगराज सिंह ने भी अकरम की आलोचना की थी. भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "इतने केले कौन खाएगा? कार्रवाई होनी चाहिए. इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए, अगर मैं प्रधानमंत्री होता, तो कहता कि आप अपने बैग पैक करो और देश छोड़ दो."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं