
वसीम अकरम (फाइल फोटो)
कराची:
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और रमीज राजा को पाक क्रिकेट बोर्ड ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। क्रिकेट के ये दिग्गज पाकिस्तान टी-20 सुपर लीग (पीएसएल) के ब्रांड दूत होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने अगले तीन साल के लिए इस आशय का अनुबंध किया है।
बोर्ड के एक आला अधिकारी ने बताया कि सोमवार को पीसीबी अधिकारियों के साथ वसीम और रमीज ने लाहौर में बैठक की और पीएसएल का चेहरा बनने को राजी हो गए।
अधिकारी ने कहा, 'उनके अनुबंधों में साफ तौर पर लिखा है कि अगले साल यूएई में होने वाले मास्टर्स लीग टी-20 टूर्नामेंट से उनका कोई सरोकार नहीं होगा।'
गौरतलब है कि यूएई में मास्टर्स लीग फरवरी में होनी है, जिससे पीसीबी को पीएसएल का आयोजन दोहा में करना पड़ रहा है। लीग का पहला सत्र चार से 24 फरवरी तक खेला जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान दो अन्य खिलाड़ियों का चयन करेंगे, जो क्रिकेट मामलों में उन्हें सलाह देंगे।
बोर्ड के एक आला अधिकारी ने बताया कि सोमवार को पीसीबी अधिकारियों के साथ वसीम और रमीज ने लाहौर में बैठक की और पीएसएल का चेहरा बनने को राजी हो गए।
अधिकारी ने कहा, 'उनके अनुबंधों में साफ तौर पर लिखा है कि अगले साल यूएई में होने वाले मास्टर्स लीग टी-20 टूर्नामेंट से उनका कोई सरोकार नहीं होगा।'
गौरतलब है कि यूएई में मास्टर्स लीग फरवरी में होनी है, जिससे पीसीबी को पीएसएल का आयोजन दोहा में करना पड़ रहा है। लीग का पहला सत्र चार से 24 फरवरी तक खेला जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान दो अन्य खिलाड़ियों का चयन करेंगे, जो क्रिकेट मामलों में उन्हें सलाह देंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाक क्रिकेट, क्रिकेट, पीएसएल, पाकिस्तान टी-20 सुपर लीग, वसीम अकरम, रमीज राजा, Rameez Raja, Pak Cricket, Cricket, PSL, Pakistan Super League, Wasim Akram