विज्ञापन

'बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना है.. ', विवियन रिचर्ड्स ने इस गेंदबाज को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक बॉलर

Vivian Richards react on most dangerous bowler: महान रिचर्ड्स ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज मानते हैं.

'बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना है.. ', विवियन रिचर्ड्स ने इस गेंदबाज को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक बॉलर
Vivian Richards Big Statement on most dangerous bowler:

Vivian Richards on most dangerous bowler: दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज मानते हैं और साथ ही मानते हैं कि वह गेंदबाज बल्लेबाजों के लिए एक बुरे सपने की तरह है. Cyrus Says के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए विवियन रिचर्ड्स ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है, महान रिचर्ड्स ने जसप्रीत बुमराह को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज करार दिया है. रिचर्ड्स का मानना है कि बुमराह की गेंदबाजी एक्शन उन्हें दूसरे गेंदबाजों के अलग बनाती है. रिचर्ड्स ने ये भी कहा कि "बुमराह वर्तमान बल्लेबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं. बुमराह मुझे खतरनाक लगते हैं. उनका गेंदबाजी एक्शन अलग है. बुमराह की गेंद को पकड़ना मुश्किल है. इसका कारण है कि उनका रन अप कम है, वो जल्दी से गेंद करने आते हैं. बल्लेबाज के पास उनकी गेंद पर ध्यान देने का समय नहीं होता है. इसलिए वो खतरनाक हैं. "

Latest and Breaking News on NDTV

सर विवियन रिचर्ड्स ने बुमराह को 100 में से 120 नंबर देते हुए कहा कि, "बुमराह मुझे मैल्कम मार्शल के जैसे खतरनाक लगते हैं. उनकी तेज गेंदबाजी मुझे मैल्कम मार्शल की याद दिलाती है. बुमराह किसी भी एरा में खेलते तो इतने ही खतरनाक होते." बता दें कि बुमराह ने अपने करियर में अबतक 45 टेस्ट में 205 विकेट लिए हैं तो वहीं, 89 वनडे में उनके नाम 149 विकेट दर्ज है. इसके अलावा टी-20 में बुमराह ने 89 विकेट अबतक चटका चुके हैं. 

इसके साथ- साथ विवियन रिचर्ड्स ने ये भी कहा कि. "यदि बुमराह इंग्लैंड में होते तो वो आज इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाते हैं. इसके पीछे का कारण बताते हुए विव ने कहा कि, बुमराह, यदि इंग्लैंड में होते तो मुझे लगता है कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाते हैं, वो अपनी गेंदबाजी एक्शन की वजह से इंग्लैंड में मजाक का पात्र बन जाते हैं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: