
सेमीफाइनल मुकाबला हारकर आईसीसी विश्वकप-2015 से बाहर हो चुकी भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि रविवार को होने वाले फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के अनुभवी स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी के प्रदर्शन पर मैच का परिणाम काफी कुछ निर्भर रहेगा। पहली बार फाइनल में प्रवेश करने वाली न्यूजीलैंड रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर आस्ट्रेलिया को खिताबी चुनौती देगी।
धोनी ने गुरुवार को कहा कि ऐसा हो सकता है कि सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज वाली टीम खिताब पर कब्जा जमाए।
वेबसाइट 'cricet.com.au'ने धोनी के हवाले से कहा, "मेरे खयाल से विटोरी का प्रदर्शन फाइनल मैच में काफी मायने रखेगा। वह ऐसे गेंदबाज हैं जो बीच के ओवरों में विकेट चटका सकते हैं तथा उनकी गेंदों पर रन बनाना भी आसान नहीं होगा। इसलिए फाइनल मैच में उनकी भूमिका अहम होगी।"
सेमीफाइनल मैच में भारत को 95 रनों से हराने वाली आस्ट्रेलिया को कई विश्लेषकों ने एक अच्छे स्पिन गेंदबाज की कमी के कारण उतना संतुलित नहीं मान रहे। विटोरी मौजूदा विश्वकप में अब तक आठ मैचों में 15 विकेट हासिल कर चुके हैं। 294 ओडीआई खेल चुके विटोरी के नाम कुल 305 विकेट हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं