नई दिल्ली:
पूर्व भारतीय कप्तान के श्रीकांत ने गुरुवार को कहा कि वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और गौतम गंभीर की तिकड़ी को अपना जज्बा बरकरार रखकर घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम में वापसी करनी चाहिए। श्रीकांत ने कहा कि वापसी की कवायद में लगे किसी भी खिलाड़ी के लिए आत्मविश्वास बनाए रखना महत्वपूर्ण होता है।
उन्होंने कहा, ‘‘वे युवा खिलाड़ी हैं और उनमें काफी कौशल है। वापसी के लिए सकारात्मक बने रहना जरूरी है। उन्हें वापसी की कोशिश करनी होगी। उन्हें अगले सत्र में घरेलू क्रिकेट में ध्यान देना चाहिए। पहले भी इस तरह की वापसी हुई है और मुझे पूरा विश्वास है कि वे ऐसा कर सकते हैं।’’
श्रीकांत ने कहा, ‘‘अभी काफी क्रिकेट खेली जानी है, इसलिए उनके पास मौका है।’’ गंभीर, युवराज और सहवाग को इंग्लैंड में होने वाली चौंपियन्स ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया। भारतीय क्रिकेटर आईपीएल में अभी जिस तरह की परिस्थिति में खेल रहे हैं, इंग्लैंड में उससे एकदम भिन्न परिस्थिति है लेकिन श्रीकांत ने कहा कि इससे खिलाड़ियों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा, ‘अच्छी बात यह है कि खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। वे अच्छी फॉर्म में हैं और आईपीएल के बाद वे सही समय पर इंग्लैंड पहुंच जाएंगे इसलिए वहां की परिस्थितियों में कोई परेशानी नहीं होगी।’
उन्होंने कहा, ‘‘वे युवा खिलाड़ी हैं और उनमें काफी कौशल है। वापसी के लिए सकारात्मक बने रहना जरूरी है। उन्हें वापसी की कोशिश करनी होगी। उन्हें अगले सत्र में घरेलू क्रिकेट में ध्यान देना चाहिए। पहले भी इस तरह की वापसी हुई है और मुझे पूरा विश्वास है कि वे ऐसा कर सकते हैं।’’
श्रीकांत ने कहा, ‘‘अभी काफी क्रिकेट खेली जानी है, इसलिए उनके पास मौका है।’’ गंभीर, युवराज और सहवाग को इंग्लैंड में होने वाली चौंपियन्स ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया। भारतीय क्रिकेटर आईपीएल में अभी जिस तरह की परिस्थिति में खेल रहे हैं, इंग्लैंड में उससे एकदम भिन्न परिस्थिति है लेकिन श्रीकांत ने कहा कि इससे खिलाड़ियों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा, ‘अच्छी बात यह है कि खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। वे अच्छी फॉर्म में हैं और आईपीएल के बाद वे सही समय पर इंग्लैंड पहुंच जाएंगे इसलिए वहां की परिस्थितियों में कोई परेशानी नहीं होगी।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, के श्रीकांत, घरेलू क्रिकेट, Virendra Sehwag, Yuvraj Singh, Gautam Gambhir, K Shrikanth, Domestci Cricket