विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2016

जब जो रूट को बधाई देते हुए वीरेंद्र सहवाग ने लिखा इस 'रूट' के सभी लाइन व्यस्त हैं

जब जो रूट को बधाई देते हुए वीरेंद्र सहवाग ने लिखा इस 'रूट' के सभी लाइन व्यस्त हैं
वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट आजकल मीडिया की सुर्खियां बन रहे हैं...
नई दिल्ली: वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर अपने ट्वीट की वजह से चर्चा में है. इस बार सहवाग ने इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाज जो रूट को कुछ अलग अंदाज़ में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. सहवाग ने ट्वीट के जरिए शुभकामना देते हुए लिखा है “हैप्पी बर्थडे जो रूट. इस रूट की सभी लाइन व्यस्त हैं. टॉप प्लेयर, हंगरी प्लेयर, अपने जड़ों के बारे में जानता है.
  क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी ट्वीट के जरिए रूट को बधाई दी है.  रूट के साथ अपना एक फोटो ट्वीट करते हुए कैफ ने लिखा है “जन्मदिन की बहुत बधाई जो रूट, आधुनिक दुनिया का एक शानदार बल्लेबाज. जो है सो है.

मौजूदा दौर में जो रूट इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. हाल ही में भारत के खिलाफ हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रूट ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे. जो रूट ने अभी तक इंग्लैंड की तरफ से 53 टेस्ट मैच खेलते हुए करीब 53 की औसत से 4594 रन बनाए हैं. एक दिवसीय मैचों में भी रूट का औसत काफी अच्छा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सहवाग, जो रूट, मोहम्मद कैफ, इंग्लैंड, भारत, Virendra Sehwag, Joe Root, Mohammad Kaif, England, India