
वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट आजकल मीडिया की सुर्खियां बन रहे हैं...
नई दिल्ली:
वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर अपने ट्वीट की वजह से चर्चा में है. इस बार सहवाग ने इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाज जो रूट को कुछ अलग अंदाज़ में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. सहवाग ने ट्वीट के जरिए शुभकामना देते हुए लिखा है “हैप्पी बर्थडे जो रूट. इस रूट की सभी लाइन व्यस्त हैं. टॉप प्लेयर, हंगरी प्लेयर, अपने जड़ों के बारे में जानता है.
मौजूदा दौर में जो रूट इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. हाल ही में भारत के खिलाफ हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रूट ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे. जो रूट ने अभी तक इंग्लैंड की तरफ से 53 टेस्ट मैच खेलते हुए करीब 53 की औसत से 4594 रन बनाए हैं. एक दिवसीय मैचों में भी रूट का औसत काफी अच्छा है.
क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी ट्वीट के जरिए रूट को बधाई दी है. रूट के साथ अपना एक फोटो ट्वीट करते हुए कैफ ने लिखा है “जन्मदिन की बहुत बधाई जो रूट, आधुनिक दुनिया का एक शानदार बल्लेबाज. जो है सो है.Happy Birthday Joe Root.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 30, 2016
All lines in this Root are busy. Top player, hungry player .Knows his roots@root66 .
मौजूदा दौर में जो रूट इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. हाल ही में भारत के खिलाफ हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रूट ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे. जो रूट ने अभी तक इंग्लैंड की तरफ से 53 टेस्ट मैच खेलते हुए करीब 53 की औसत से 4594 रन बनाए हैं. एक दिवसीय मैचों में भी रूट का औसत काफी अच्छा है.
Happy Birthday @root66 , one of the best modern day batsman.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 30, 2016
Joe hai So hai. pic.twitter.com/MzX8FRakEd
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वीरेंद्र सहवाग, जो रूट, मोहम्मद कैफ, इंग्लैंड, भारत, Virendra Sehwag, Joe Root, Mohammad Kaif, England, India