विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2016

वीरेंद्र सहवाग ने रविचंद्रन अश्विन को 'आलू की सब्जी' बोला तो ट्विटर पर यह जवाब मिला

वीरेंद्र सहवाग ने रविचंद्रन अश्विन को 'आलू की सब्जी' बोला तो ट्विटर पर यह जवाब मिला
नई दिल्ली: क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद वीरेंद्र सहवाग कमेंट्री और ट्वीट के जरिए लोगों का दिल जीत रहे है. सहवाग की शानदार कमेंट्री की वजह से क्रिकेट प्रेमी उनकी जमकर तारीफ करते हैं तो अपने मजेदार ट्वीट की वजह से वह मीडिया में छाए रहते हैं. गुरुवार को वीरेंद्र सहवाग ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर एक मजेदार ट्वीट किया जिसके बाद लोगों ने कुछ दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दी हैं.

दरअसल बात यह है कि गुरुवार को टीम इंडिया के शानदार गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन 'आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के साथ-साथ 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' भी चुने गए. अश्विन की इस शानदार उपलब्धि की वजह से ट्विटर पर उनकी तारीफ होनी लगी. वीरेंद्र सहवाग कहां पीछे हटने वाले थे और उन्होंने लिख दिया “बधाई हो अश्विन, आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर. आप आलू की सब्जी की तरह है जो हर परिस्थिति में एडजस्ट हो जाते हैं.
 
सहवाग के इस ट्वीट के जवाब में लोगों ने कई मज़ेदार ट्वीट किये. एक शख्स ने लिखा ‘वीरेंद्र सहवाग आप आलू के परांठे की तरह है जो सबके प्रिय हैं.’ मोनिका शर्मा ने लिखा ‘सहवाग सर पब्लिक में आलू कहना हमारे मुख्यमंत्री द्वारा बैन किया गया है, वह आप के खिलाफ मानहानि का मुक़दमा कर सकते हैं.’
 
 
शुभम जिंदल को वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट पसंद नहीं आया. शुभम ने लिखा - एक और बेतुका ट्वीट.
 
वहीं कुछ वक्त पहले भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज में भारत ने पहली पारी में 316 रन बनाए, वहीं न्यूज़ीलैंड की शुरुआत काफी ख़राब रही. तब  न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर पिच पर मौजूद थे और बल्लेबाजी को संभालने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान अपनी कमेंट्री में सहवाग ने कहा कि 'अब मैदान पर टेलर यानी दर्जी मौजूद है और न्यूज़ीलैंड की 'फटी हालत' को इस दर्जी को सिलना पड़ेगा. कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी पत्नी आरती को जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा था 'सच्चा प्यार और 100 का नोट मुश्किल से मिलता है…'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सहवाग, आर अश्विन, आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, Virender Sehwag, ICC Cricketer Of The Year, R Ashwin, Sehwag's Tweet, वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com