
वीरेंद्र सहवाग ने महिला क्रिकेटर एस. स्वार्ट के प्रदर्शन को साल का सर्वश्रेष्ठ माना है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट भी उनके ट्वीट की तरह तूफानी होते हैं. किसी भी बात को वीरू इस अंदाज में पेश करते हैं कि हर कोई सराहना किये बगैर नहीं रहता. आखिरी पड़ाव पर मौजूद वर्ष 2016 को लेकर सहवाग ने एक ऐसा ट्वीट किया है जो हर किसी को आकर्षित कर रहा है. इस ट्वीट ने सहवाग ने अपना परफॉरमेंस ऑफ इ ईयर चुना है. इसके लिए संभवत: उन्होंने क्रिकेट के खेल को चुना है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'परफॉरमेंस ऑफ द ईयर, वन मैन आर्मी, सॉरी वन वुमैन ऑर्मी...'
खास बात यह है कि परफॉरमेंस ऑफ द ईयर के लिए उन्होंने इस पूरे साल विपक्षी टीम के लिए मुश्किल कारण बने रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली या रविचंद्रन अश्विन को नही चुना है. उन्होंने एक गुमनाम से मैच के स्कोर बोर्ड के जरिये अपना परफॉरमेंस ऑफ द ईयर एक गुमनाम सी ही महिला क्रिकेटर एस. स्वार्ट को चुना है. यह एक ऐसा मैच था जिसके बारे में ज्यादा लोगों को शायद जानकारी नहीं होगी, लेकिन यह अपने आप में नायाब था.
स्वार्ट के 160 के अलावा 9 रन अतिरिक्त के रूप में थे
यह सवाल शायद हर किसी के दिमाग में उठ रहा होगा कि जब जब 8 बल्लेबाज 0 पर आउट हुए तो पूरी टीम का स्कोर 169 कैसे पहुंचा. इसका जवाब यह है कि स्वार्ट ने अकेले ही लगभग पूरी टीम के रन बनाते हुए 160 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा 9 रन अतिरिक्त के रूप में मिले. स्वार्ट ने 86 गेंदों पर खेली गई अपनी शतक पारी में 18 चौके और 12 छक्के लगाए. यानी उनके 144 रन चौकों और छक्कों के जरिये ही आए.
आठ बल्लेबाज 0 पर आउट पर वहीं टीम मैच जीत गई
जवाब में खेलते 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्टर्न टीम 6 विकेट 127 रन ही बना सकी और मपुमलांगा ने मैच 42 रनों के अंतर से जीत लिया.वाकई यह मैच इस मामले में अनोखा था कि केवल एक खिलाड़ी ने ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन किया कि उसके खेल के आगे शेष 10 प्लेयर्स का प्रदर्शन अनदेखा ही रह गया. वीरू की पारखी नजर का जवाब नहीं.....
खास बात यह है कि परफॉरमेंस ऑफ द ईयर के लिए उन्होंने इस पूरे साल विपक्षी टीम के लिए मुश्किल कारण बने रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली या रविचंद्रन अश्विन को नही चुना है. उन्होंने एक गुमनाम से मैच के स्कोर बोर्ड के जरिये अपना परफॉरमेंस ऑफ द ईयर एक गुमनाम सी ही महिला क्रिकेटर एस. स्वार्ट को चुना है. यह एक ऐसा मैच था जिसके बारे में ज्यादा लोगों को शायद जानकारी नहीं होगी, लेकिन यह अपने आप में नायाब था.
यह है दक्षिण अफ्रीका की लोकल वुमंस टीमों मपुमलांगा अंडर-19 और ईस्टर्न अंडर-19 के बीच का मैच. इसी वर्ष 12 दिसंबर को हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मपुमलांगा अंडर-19 की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और ओपनर एस.स्वार्ट को छोड़कर टीम की कोई भी बल्लेबाज खाता नहीं खोल सकी. 8 बल्लेबाजों के शून्य पर आउट होने के बावजूद मपुमलांगा की टीम 169 रन बनाने और ईस्टर्न टीम को 42 रनों से हराने में कामयाब रही.Performance of the year.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 27, 2016
One man Army, sorry One woman Army literally. pic.twitter.com/negeC66cui
स्वार्ट के 160 के अलावा 9 रन अतिरिक्त के रूप में थे
यह सवाल शायद हर किसी के दिमाग में उठ रहा होगा कि जब जब 8 बल्लेबाज 0 पर आउट हुए तो पूरी टीम का स्कोर 169 कैसे पहुंचा. इसका जवाब यह है कि स्वार्ट ने अकेले ही लगभग पूरी टीम के रन बनाते हुए 160 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा 9 रन अतिरिक्त के रूप में मिले. स्वार्ट ने 86 गेंदों पर खेली गई अपनी शतक पारी में 18 चौके और 12 छक्के लगाए. यानी उनके 144 रन चौकों और छक्कों के जरिये ही आए.
आठ बल्लेबाज 0 पर आउट पर वहीं टीम मैच जीत गई
जवाब में खेलते 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्टर्न टीम 6 विकेट 127 रन ही बना सकी और मपुमलांगा ने मैच 42 रनों के अंतर से जीत लिया.वाकई यह मैच इस मामले में अनोखा था कि केवल एक खिलाड़ी ने ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन किया कि उसके खेल के आगे शेष 10 प्लेयर्स का प्रदर्शन अनदेखा ही रह गया. वीरू की पारखी नजर का जवाब नहीं.....
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वीरेंद्र सहवाग, परफॉरमेंस ऑफ इ ईयर, ट्वीट, एस. स्वार्ट, Virender Sehwag, Performance Of The Year, Tweet, S.Swart