
वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
वीरेंद्र सहवाग का किसी भी बात को कहने का अंदाज निराला है. अपनी बात को बेहतरीन अंदाज में पेश करने के इसी कौशल को दर्शाते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान और विश्व क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज में से एक रिकी पोंटिंग को जन्मदिन की बधाई दी है. 19 दिसंबर 1974 को जन्मे रिकी पोंटिंग सोमवार को 42 वर्ष के हो गए
वीरू ने अपने बधाई संदेश में रिकी का अंगुली दिखाते हुए एक फोटो पोस्ट किया. इसके साथ ही लिखा, 'इस मुद्रा के कारण शुरुआत में मैंने सोचा, it's Ricky Pointing (रिकी इशारा कर रहे हैं) लेकिन बाद में मुझे महसूस हुआ यह पोंटिंग हैं. दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक, 'अपना पोंटी' को जन्मदिन की बधाई. '
गौरतलब है कि जब तक वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया में रहे, उनके बल्ले ने कभी भी दर्शकों की ऊपर की सांस ऊपर, और नीचे की सांस नीचे करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनके ट्वीट भी लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं. किसी भी मुद्दे पर वीरेंद्र सहवाग की 'पंचलाइन' इतनी सटीक और सधी होती है कि लोगों में चर्चा का विषय बन जाती है.
वीरू ने अपने बधाई संदेश में रिकी का अंगुली दिखाते हुए एक फोटो पोस्ट किया. इसके साथ ही लिखा, 'इस मुद्रा के कारण शुरुआत में मैंने सोचा, it's Ricky Pointing (रिकी इशारा कर रहे हैं) लेकिन बाद में मुझे महसूस हुआ यह पोंटिंग हैं. दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक, 'अपना पोंटी' को जन्मदिन की बधाई. '
रिकी पोंटिंग को ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है. वे टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रहे. पोटिंग ने 168 टेस्ट मैचों में 51.85 के औसत से 13378 रन बनाए जिसमें 41 शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा पोंटिंग ने 375 वनडे मैचों में 42.03 के औसत से 13704 (30 शतक), और 17 टी20 मैचों में 28.64 के औसत से 401 रन (सर्वोच्च स्कोर 98*)रन बनाए. पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम को कई सफलताएं दिलाईं.Because of these gestures,initially I thought it's Ricky Pointing.Then realised it's Ponting.Hpy Bday to one of the best batsmen,apna Ponty. pic.twitter.com/fKtzTYvtbi
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 19, 2016
गौरतलब है कि जब तक वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया में रहे, उनके बल्ले ने कभी भी दर्शकों की ऊपर की सांस ऊपर, और नीचे की सांस नीचे करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनके ट्वीट भी लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं. किसी भी मुद्दे पर वीरेंद्र सहवाग की 'पंचलाइन' इतनी सटीक और सधी होती है कि लोगों में चर्चा का विषय बन जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वीरेंद्र सहवाग, ट्वीट, बर्थडे, रिकी पोंटिंग, संदेश, Virender Sehwag, Tweet, Birthday, Ricky Ponting, Massage