विज्ञापन

बुमराह- स्टार्क नहीं, बल्कि इस गेंदबाज की बाउंसर है सबसे घातक, वीरेंद्र सहवाग ने बताया

Who throws the most dangerous bouncer in World Cricket, भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसकी बाउंसर सबसे ज्चादा खतरनाक है.

बुमराह- स्टार्क नहीं, बल्कि इस गेंदबाज की बाउंसर है सबसे घातक, वीरेंद्र सहवाग ने बताया
Most dangerous bouncer in World Cricket, Sehwag react on it

Virender Sehwag on dangerous bouncer in World Cricket: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसकी बाउंसर सबसे खतरनाक है. जी न्यूज के साथ बात करते हुए सहवाग ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है. सहवाग ने जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क की बाउंसर को खतरनाक नहीं माना है. विस्फोटक बल्लेबाज ने पाकिस्तान के दिग्गज शोएब अख्तर ने विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक बाउंसर गेंद फेंकने वाला गेंदबाज करार दिया है. सहवाग ने कहा है कि अख्तर की बाउंसर सबसे खतरनाक होती थी. इसके अलावा सहवाग ने रोहित शर्मा नहीं बल्कि रिकी पोंटिंग के पुल शॉट को सबसे बेहतरीन करार दिया है. वहीं, कोहली की कवर ड्राइव को विस्फोटक सहवाग ने बेस्ट कहा है. 

वीरेंद्र सहवाग ने इंटरव्यू के दौरान माना है कि यशस्वी जायसवाल को अब वनडे टीम में शामिल कर लिया जाना चाहिए. सहवाग ने कहा कि, जायसवाल जिस तरह से टेस्ट में खेलते हैं. उसका फायदा उन्हें वनडे क्रिकेट में भी मिलेगा. वनडे में भी जायसवाल कमाल की बल्लेबाजी कर सकते हैं. 

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. सहवाग को विश्वास है कि इस बार भारतीय टीम अच्छा परफॉर्मेंस करेगी. चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. वहीं, पाकिस्तान के साथ भारत का मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होने वाला है.  टीम का अंतिम लीग मैच दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. 

चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली आठ टीमों का निर्धारण पिछले साल भारत में हुए एकदिवसीय विश्व कप की अंक तालिका के आधार पर हुआ. इसमें शीर्ष आठ स्थान पर रहने वाली टीमों ने इसका टिकट पक्का किया. आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल में रिजर्व दिवस का प्रावधान रखा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: