विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2016

पत्रकार ने सीरीज में सेंचुरी न लगने का कारण पूछा, विराट कोहली ने अगले ही दिन दिया करारा जवाब...

पत्रकार ने सीरीज में सेंचुरी न लगने का कारण पूछा, विराट कोहली ने अगले ही दिन दिया करारा जवाब...
कोहली ने अजिंक्‍य रहाणे के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की (फाइल फोटो)
टीम इंडिया के टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली अपने बल्‍ले से जवाब देना जानते हैं. इंदौर टेस्‍ट के पहले एक पत्रकार ने भारतीय कप्‍तान से सीरीज में अब तक (इंदौर टेस्‍ट के पहले तक) कोई शतक नहीं लगने का कारण पूछा था. आमतौर पर जल्‍द तैश में आने वाले विराट कोहली ने इस सवाल को बखूबी हैंडल किया. इसके अगले ही दिन उन्‍होंने सीरीज की पहली सेंचुरी अपने नाम करके पिछली आठ पारियों से चले आ रहे अपने रनों के अकाल को खत्‍म कर दिया.

दरअसल, इंदौर टेस्ट से पहले एक रिपोर्टर ने सीरीज में शतक न लगने को लेकर कोहली से सवाल किया था. इस रिपोर्ट ने टीम इंडिया के कप्‍तान से पूछा था कि क्‍या कारण रहा कि सीरीज में अब तक कोई शतक नहीं लगा, इसका क्‍या कारण है. विराट का जवाब था,  'अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजों की कुछ गलतियां.' पत्रकार के यह पूछने पर कि पिच तो नहीं, कोहली का जवाब था, 'मुझे तो नहीं लगा, आपको लगा तो वो आपका नजरिया है। होता है... क्रिकेट में होता है।'

इंदौर टेस्‍ट के पहले ही दिन शतक जड़कर कोहली ने दिखा दिया तो कोई भी बल्‍लेबाज विकेट कर रुकने का जज्‍बा दिखाए तो शतक बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है.टेस्‍ट में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया के दो विकेट 60 रन पर गिर चुके थे. ऐसे समय विराट विकेट पर उतरे. उन्‍होंने पहले चेतेश्‍वर पुजारा के साथ 40 और फिर अजिंक्‍य रहाणे के साथ शतकीय साझेदारी करके टीम इंडिया को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इस दौरान उन्‍होंने अपने टेस्‍ट करियर का 13वां शतक भी पूरा किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत Vs न्‍यूजीलैंड, तीसरा टेस्‍ट, इंदौर, विराट कोहली, पत्रकार, शतक, India Vs NZ, Third Test, Indore, Virat Kohli, Reporter, Century