
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विराट कोहली पहले चौथे स्थान पर थे जो अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिधोनी अब खिसककर 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की बैंड वैल्यू 131 मिलियन डॉलर है
लगभग 20 ब्रांड का विज्ञापन कर रहे हैं कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली फिलहाल लगभग 20 ब्रांद का विज्ञापन कर रहे हैं. हाल ही में उन्हें स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी और अमेरिकन टूरिस्टर ने अपना ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है. विराट कोहली भारत सरकार के 'स्किल इंडिया मिशन' के गुडविल एम्बेसडर भी हैं.
महेंद्र सिंह धोनी फिसले
अक्टूबर 2016 में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली पहले चौथे स्थान पर थे जो अब आगे बढ़कर दूसरे नंबर पर आ गए हैं. धोनी अब खिसककर 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उनकी ब्रांड वैल्यू 31.1 डॉलर आंकी गई है.
विराट कोहली बन सकते हैं नंबर वन
हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एक मात्र टेस्ट मैच में विराट कोहली ने दोहरा शतक लगाया था. यह लगातार चौथी टेस्ट सीरीज में उनका चौथा दोहरा शतक था. उन्होंने 2016-17 में अब तक भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट रन (1206) बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज अभी बाकी है. यदि आगामी टेस्ट सीरीज में भी विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन सकते हैं.
जानकारों का कहना है कि विराट कोहली का जिस तरह से आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं और एक के बाद एक कीर्तिमान रच रहे हैं उससे आने वाले समय में भारत के ब्रांड इतिहास के सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाली शख्सियत बनने से बहुत ज्यादा दूर नहीं हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विराट कोहली, Virat Kohli, विराट कोहली ब्रांड वैल्यू, Virat Kohli Brand Value, शाहरुख खान, Shah Rukh Khan, Cricket News In Hindi