Kohli-Gambhir Fight: लखनऊ सुपरजायंट्स और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली (Virat Kohli vs Gautam Gambhir) के बीच झड़प हुई, जिसने क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया. दोनों के बीच हुई लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी है. लेकिन आखिर में दोनों के बीच ऐसी बहसबाजी क्यों हुई, जानते हैं विस्तार से..
Man bodied Gambhir with this. Said I love y'all I won't shut you uppic.twitter.com/WmkfKDZ4TQ
— Aivy (@VamosVirat) May 1, 2023
People Telling Gambhir Started all this
— ash (@ashMSDIAN7) May 1, 2023
1. Virat Kohli Started Abusing Naveen & Senior Team India Player Amit Mishra onField
2. While Shaking Hands Once Again Kohli Misbehaved with Naveen
3. So GG have Authority to Intervene in this Things when his Players Are Not Treated Well pic.twitter.com/l86r0CqJSl
कैच लेने के बाद का जश्न
सबसे पहले हुआ ये कि क्रुणाल पंड्या का कैच लेने के बाद कोहली ने स्टैंड्स की तरफ देखकर अपना सीना ठोकते हुए फ्लाइंग किस दिया, इसके बाद मुंह पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा भी किया. दरअसल, इसी सीजन में जब पिछले मैच में लखनऊ ने आरसीबी को हराया था तो गौतम गंभीर ने फैन्स की तरफ मुंह पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा किया था, शायद कोहली ने ऐसा बर्ताव कर गंभीर को करारा जवाब दिया था.
#ViratKohli This is the moment when whole fight started between Virat Kohli and LSG Gautam Gambhir
— Mehulsinh Vaghela (@LoneWarrior1109) May 1, 2023
Amit Mishra
Naveen ul haq#LSGvsRCB pic.twitter.com/hkId1J33vY
अमित मिश्रा से भी की बहस
मैच के दौरान कोहली काफी आक्रमक दिखे, यही नहीं उन्होंने अमित मिश्रा के साथ भी किसी बात को लेकर बहस की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
Virat thought he can bully Naveen-ul-haq but my boy replied him in his own way, well shut naveen. #LSGvsRCB #RCBvLSG pic.twitter.com/gCy2WofXsi
— Taif Rahman (@taif_twts) May 1, 2023
नवीन उल हक से भिड़े कोहली
दरअसल, लखनऊ की पारी के दौरान अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच बहस हुई. दोनों ने एक दूसरे को लेकर काफी कुछ कहा, जिसने दोनों खिलाड़ियों के बीच लड़ाई की शुरूआत कर दी है.
A Fight took place between Naveen Ul Haq & Virat Kohli.#ViratKohli #NaveenUlHaq#RCBvLSG #LSGvRCB pic.twitter.com/fkI7q91dME
— Cricket With Abdullah 🏏 (@Abdullah__Neaz) May 2, 2023
मैच के बाद फिर हुई नवीन उल हक और कोहली की बहस
जब आरसीबी ने मैच जीत लिया और दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तो उसी समय एक बार फिर नवीन उल हक और कोहली के बीच एक बार फिर बहस देखने को मिली. दोनों एक दूसरे पर शब्दों के बाण चलाते हुए नजर आए.
Kyle Mayers was talking to Virat Kohli - Gautam Gambhir came and took Mayers away. pic.twitter.com/g3ijMkXgzI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 1, 2023
काइल मेयर्स ने की कोहली से बात, तभी गंभीर पहुंचे बीच में
जब नवीन उल हक और कोहली के बीच फिर से गहमागहमी हुई तो लखनऊ के खिलाड़ी काइल मेयर्स किंग कोहली के पास गए और उनके कुछ बात करते हुए नजर आए. तभी लखनऊ टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर काइल मेयर्स के पास गए और उन्हें अपने साथ ले जाने लगे.
Another angle of the Virat Kohli vs Gautam Gambhir argument and Naveen Ul Haq having some with King Kohli too. #IPL2023 pic.twitter.com/gVLQXdNXsI
— Farid Khan (@_FaridKhan) May 1, 2023
फिर कोहली और गंभीर के बीच बहस
इसके कुछ देर बाद गंभीर औऱ कोहली एक दूसरे से भिड़ गए और काफी देर तक बहस करते नजर आए. गंभीर और कोहली इस तरह से भिड़ते नजर आए मानों दोनों जानी दुश्मन हैं. जैसे ही गंभीर और कोहली के बीच बहस बढ़ी, वैसे ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को अलग किया.
Naveen ul haq denied to talk with Kohli
— karna (@this_is_elon24) May 1, 2023
Entertainment into 100 ho rha pic.twitter.com/79BjOZS6bZ
केएल राहुल और कोहली के बीच बात
गंभीर और कोहली के बीच हुए झड़प के बाद केएल राहुल किंग कोहली से काफी देर तक बात करते हुए दिखे. कोहली अपनी बात राहुल को समझाते हुए भी नजर आए.
लखनऊ के मालिक ने की कोहली से बात
इस मुद्दे को लेकर लखनऊ टीम के मालिक भी किंग कोहली से बात करते हुए नजर आए. दोनों काफी देर तक एक दूसरे से बात करते हुए नजर आए.
बीसीसीआई ने लगाई फटकार और लगाया जुर्माना
कोहली, गंभीर और नवीन उल को बीसीसीआई ने फटकार लगाई और साथ ही तीनों खिलाड़ियों पर जुर्माना भी ठोक दिया. कोहली और गंभीर पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया तो वहीं, नवीन उल हक पर 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.
--- ये भी पढ़ें ---
* Video: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई ज़ोरदार झड़प, आईपीएल में मचा बवाल
* कोहली-गंभीर' के बीच हुई जोरदार झड़प के बाद BCCI एक्शन में, सुनाई ये सजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं