विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2019

वेस्‍टइंडीज दौरे के पहले टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने ट्वीट किया यह VIDEO...

वेस्‍टइंडीज दौरे के पहले टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने ट्वीट किया यह VIDEO...
Virat Kohli को वेस्‍टइंडीज दौरे की वनडे और टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए रविवार को होना है टीम का चयन
इस दौरे में तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्‍ट होने हैं
वनडे और टी20 से विराट को दिया जा सकता है आराम

विराट कोहली (Virat Kohli)की टीम इंडिया के लिए वर्ल्‍डकप 2019 उम्‍मीदों के मुताबिक नहीं रहा. राउंड रॉबिन मुकाबलों में 15 अंकों के साथ पहले स्‍थान पर रही भारतीय टीम (Indian Team) को सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड के हाथों 18 रन की हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही विराट कोहली ब्रिगेड का चैंपियन बनने सपना चूर-चूर हो गया. वर्ल्‍डकप की हार की निराशा को परे झटककर टीम इंडिया का ध्‍यान अब आगामी वेस्‍टइंडीज दौरे (West Indies tour) पर है. वेस्‍टइंडीज के दौरे में भारतीय टीम को तीन टी20, इतने ही वनडे और दो टेस्‍ट मैच खेलने हैं. वर्ल्‍डकप के बाद विराट कोहली और उनकी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा गुरुवार को ही स्‍वदेश लौटे हैं. स्‍वदेश लौटते ही विराट वर्कआउट में जुटे नजर आए.

नंबर 4 के लिए इन दो युवा बल्‍लेबाजों को माना जा रहा मजबूत दावेदार..

उन्‍होंने ट्विटर अकाउंट पर जिम में वेट ट्रेनिंग करते हुए फोटो पोस्‍ट किए हैं. फोटो के साथ उन्‍होंने लिखा है, 'कड़ी मेहनत का कोई विकल्‍प नहीं है.' वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा पहले शुक्रवार को होनी थी लेकिन अब इसे रविवार तक बढ़ा दिया गया है. विराट कोहली (Virat Kohli) को इस दौरे के शॉर्टर फॉर्मेट के मैचों से आराम दिया जा सकता है. कोहली की गैरमौजूगी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे और टी20 में कप्तानी कर सकते हैं. चूंकि दोनों टेस्ट चूंकि आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा हैं ऐसे में विराट कोहली टेस्ट टीम में रहेंगे. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी सीरीज के कुछ मैचों से आराम दिया जा सकता है.

इस बात पर सबकी नजर होगी कि वेस्‍टइंडीज दौरा किन युवा खिलाड़ि‍यों के लिए चयन का द्वार खोलता है. चयनकर्ता युवा शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ के नाम पर भी विचार कर सकते हैं. स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर और तेज गेंदबाज के रूप में नवदीप सैनी के अलावा खलील अहमद, दीपक चाहर और आवेश खान के नाम पर विचार किया जा सकता है. टी20 मैच तीन से छह अगस्त तक खेले जायेंगे जबकि वनडे आठ से 14 अगस्त और टेस्ट 22 अगस्त से तीन सितंबर तक खेले जाने हैं.

वीडियो: न्‍यूजीलैंड को हराकर इंग्‍लैंड पहली बार बना वर्ल्‍डकप चैंपियन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com