यह ख़बर 27 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

एशिया कप : विराट कोहली ने शतक पिता को समर्पित किया

फतुल्लाह:

भारत को एशिया कप के पहले मैच में बांग्लादेश पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान विराट कोहली ने अपनी बेजोड़ शतकीय पारी अपने पिता को समर्पित की। कोहली ने 136 रन बनाए, जिससे भारत ने बांग्लादेश का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। उन्हें इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। कोहली ने मैच के बाद कहा, मैं जब भी कुछ हासिल करता हूं तो अपने पिता का आभार व्यक्त करता हूं। आज मैं जहां हूं, वहां तक पहुंचाने के लिए उन्होंने वास्तव में कड़ी मेहनत की थी।

उन्होंने हमेशा मुझे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया था। यह स्टार बल्लेबाज जब 18 साल का था तब 2006 में उनके पिता प्रेम कोहली का निधन हो गया था। संयोग से तब कोहली दिल्ली की तरफ से रणजी मैच खेल रहे थे।

महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल रहे कोहली ने इसके साथ ही डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने के लिए अपने गेंदबाजों और अपने साथी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे की भी जमकर तारीफ की। कोहली और रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 213 रन की साझेदारी की। उन्होंने कहा, ‘टीम के प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं। हमने आज अच्छी गेंदबाजी की। डेथ ओवरों में सुधार देखने को मिला। यह देखकर अच्छा लगा कि महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में सभी ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com