विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2018

'भारत छोड़ो' बयान पर जब ट्रोल हुए विराट कोहली, तो बोले- अपनी पसंद की आजादी से गुरेज नहीं, इसे हल्के में लें

अपने विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचकों के निशाने पर आए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बयान को लेकर कहा इसे हल्के में लें.

'भारत छोड़ो' बयान पर जब ट्रोल हुए विराट कोहली, तो बोले- अपनी पसंद की आजादी से गुरेज नहीं, इसे हल्के में लें
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अपने विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचकों के निशाने पर आए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बयान को लेकर कहा इसे हल्के में लें. एक प्रशंसक को विवादास्पद जवाब देने के लिये आलोचना झेल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि उन्हें ‘अपनी अपनी पसंद की आजादी' से कोई गुरेज नहीं है लेकिन प्रशंसकों से इसे हलके में लेने की अपील की. बता दें कि कोहली बुधवार को विवाद के घेरे में आ गए थे जब उन्होंने एक प्रशंसक को देश छोड़ने के लिये कह डाला जिसने कहा था कि भारतीय कप्तान अनावश्यक तवज्जो पाने वाले बल्लेबाज हैं.

इसके बाद ट्विटर पर कोहली की जमकर आलोचना हुई. कोहली ने इसके बाद गुरुवार को ट्वीट किया ,‘मैंने इस बारे में कहा था कि टिप्पणी में ‘ये भारतीय' शब्द का कैसे इस्तेमाल किया गया था. बस इतना ही. मुझे अपनी अपनी पसंद की आजादी से कोई परेशानी नहीं है. इसे हलके में लें और त्यौहार का मजा लें. सभी के लिये प्यार और शांति.'

कोहली ने अपने मोबाइल एप पर एक क्रिकेटप्रेमी की टिप्पणी पढी थी जिसने लिखा था ,‘ओवर रेटेड बल्लेबाज. मुझे उसकी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं दिखता. मुझे इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज इन भारतीयों से ज्यादा पसंद हैं.' इस पर कोहली ने कहा था ,‘ठीक है तो मुझे लगता है कि आपको भारत में नहीं रहना चाहिये. आप कहीं और जाकर रहिये. आप रहते हमारे देश में हैं और प्यार दूसरे देशों से है. आप भले ही मुझे पसंद ना करें लेकिन मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहना चाहिये.' 

मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इस पर लिखा कि कोहली एक सुविधाजनक आवरण में रह रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया ,‘विराट कोहली का बयान बताता है कि वह उसी सुविधाजनक खोल में रह रहे हैं जिसमें अधिकांश मशहूर लोग चले जाते हैं या जाने पर मजबूर हो जाते हैं. उसमें वही आवाज जाती है जो वे सुनना चाहते हैं . यह सुविधाजनक आवरण है और यही वजह है कि अधिकांश मशहूर लोग जाने से बचना चाहते हैं.'

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com