
इंग्लैंड के क्रिकेटर निक कॉम्पटन ने (#NickCompton) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (#ViratKohli) को लेकर बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा किया है. कॉम्पटन ने दावा किया है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (#ViratKohli) ने उनके साथ गाली-गलौज की थी. कॉम्पटन ने मैदान पर कोहली के साथ भारतीय टीम के साल 2014 में इंग्लैंड दौरे में मैदान पर चलने वाले शब्दवाण का जिक्र किया. एक क्रिकेट पोडकास्ट के सात बातचीत में कॉम्पटन ने कहा कि सीरीज के दौरान विराट कोहली ने मुझे पक्का तौर पर कुछ शब्द कहे थे. दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और फिलहाल 36 साल के निक कॉम्पटन ने इंग्लैंड के लिए 28.70 के औसत से 775 रन बनाए.
Nick Compton said that he got a few words from Virat Kohli during the 2012 series. He bumped into Kohli's ex-girlfriend before the series when he was gone out for an evening with KP & Yuvi
— -ramsay- fc ???? (@Joeys_Chandler) June 14, 2020
He just chatted with her and He don't think Virat Kohli was very happy with that
कॉम्पटन ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा वजह यह थी कि मैं सीरीज की शुरुआत से पहले उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड से बातें कर रहा था. तब एक शाम मैं पीटरसन के साथ बाहर गया था. युवराज सिंह भी हमारे साथ थे और उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड भी वहां थी. निक कॉम्पटन ने कहा कि मैंने सिर्फ उसके साथ बात की और मैं नहीं सोचता कि विराट इससे बहुत खुश थे.
On this week's episode:
— Edges & Sledges Cricket Podcast (@1tip1hand) June 9, 2020
“Kohli was saying she was his girlfriend. The girl was saying he was her ex-boyfriend!” https://t.co/GdCh1igZkj
इंग्लिश क्रिकेटर ने कहा कि इस बातचीत का साफ असर मैदान पर दिखाई पड़ा और जब भी मैं बैटिंग के लिए मैदान पर गया, तो विराट कोहली ने मुझे कुछ न कुछ शब्द जरूर कहे. इस क्रिकेटर ने कहा कि विराट यह कहने की कोशिश कर रहे थे कि वह उनकी गर्लफ्रेंड है, जबकि वह कह रही थी कि विराट उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड हैं. यहां किसकी कहानी सही है?
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं