
विराट कोहली ने इस साल दो दोहरे शतक जमाए हैं...
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में नए आयाम स्थापित करने को तैयार हैं. वर्ष 2016 में जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे लगता है कि उन्होंने विकेट पर निगाह जमने के बाद बड़ी पारियां खेलने की आदत डाल ली है. टेस्ट क्रिकेट में विराट की इमेज अब तक अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ शतक बनाने वाले बल्लेबाज की रही है, लेकिन लगता है अब उन्होंने शतक को दोहरे शतक और दोहरे शतक को इससे भी बड़े स्कोर (हो सकता है भविष्य में उनके बल्ले से तिहरा शतक भी निकले) में बदलना सीख लिया है.
इस लिहाज से वर्ष 2016 विराट के लिए महत्वपूर्ण वर्ष साबित हुआ है. इस साल टीम इंडिया के कप्तान के बल्ले से केवल दो टेस्ट निकले हैं और दोनों ही दोहरे. संयोग से यह विराट के इंटरनेशनल करियर के पहले दो दोहरे शतक हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर के दोहरे शतक से पहले विराट ने अपना पहला दोहरा शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा में बनाया था. तब उन्होंने 283 गेंद पर 24 चौकों की मदद से पूरे 200 रन बनाए थे. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 70.67 का रहा था. इंदौर टेस्ट में विराट ने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक जमाया. इसके साथ विराट कोहली कप्तान रहते हुए दो बार दोहरा शतक जमाने एकमात्र भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विराट आखिरकार 211 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 366 गेंदों का सामना लिया और 20 चौके जमाए.
अब तक केवल तीन बार पहुंचे हैं 150 के पार
विराट टेस्ट में अब तक केवल तीन बार 150 की रनसंख्या के पार पहुंचे हैं, इनमें से दो बार इस रनसंख्या को दोहरे शतक में तब्दील करने में कामयाब हुए हैं. 150 और 200 के बीच के स्कोर पर वे केवल एक बार आउट हुए हैं. यह मौका वर्ष 2014 में आया था तब विराट कोहली 169 रन (24 चौके, 272 गेंद, स्ट्राइक रेट 62.13 ) के स्कोर पर मिचेल जॉनसन का शिकार बन गए थे.
विराट कोहली के 13 टेस्ट शतकों पर नजर..
रन विरुद्ध तिथि और वर्ष स्थान
211 न्यूजीलैंड 8 अक्टूबर 2016 इंदौर
200 वेस्टइंडीज 21 जुलाई, 2016 नॉर्थ साउंड
169 ऑस्ट्रेलिया 26 दिसंबर, 2014 मेलबर्न
147 ऑस्ट्रेलिया 6 जनवरी, 2015 सिडनी
141 ऑस्ट्रेलिया 9 दिसंबर, 2014 एडिलेड
119 द.अफ्रीका 18 दिसंबर, 2013 जोहानिसबर्ग
116 ऑस्ट्रेलिया 24जनवरी, 2012 एडिलेड
115 ऑस्ट्रेलिया 9 दिसंबर, 2014 एडिलेड
107 ऑस्ट्रेलिया 22 फरवरी, 2013 चेन्नई
105* न्यूजीलैंड 14 फरवरी, 2014 वेलिंगटन
103 न्यूजीलैंड 31 अगस्त, 2012 बेंगलुरू
103 इंग्लैंड 13 दिसंबर, 2012 नागपुर
103 श्रीलंका 12अगस्त, 2015 गॉल
इस लिहाज से वर्ष 2016 विराट के लिए महत्वपूर्ण वर्ष साबित हुआ है. इस साल टीम इंडिया के कप्तान के बल्ले से केवल दो टेस्ट निकले हैं और दोनों ही दोहरे. संयोग से यह विराट के इंटरनेशनल करियर के पहले दो दोहरे शतक हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर के दोहरे शतक से पहले विराट ने अपना पहला दोहरा शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा में बनाया था. तब उन्होंने 283 गेंद पर 24 चौकों की मदद से पूरे 200 रन बनाए थे. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 70.67 का रहा था. इंदौर टेस्ट में विराट ने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक जमाया. इसके साथ विराट कोहली कप्तान रहते हुए दो बार दोहरा शतक जमाने एकमात्र भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विराट आखिरकार 211 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 366 गेंदों का सामना लिया और 20 चौके जमाए.
अब तक केवल तीन बार पहुंचे हैं 150 के पार
विराट टेस्ट में अब तक केवल तीन बार 150 की रनसंख्या के पार पहुंचे हैं, इनमें से दो बार इस रनसंख्या को दोहरे शतक में तब्दील करने में कामयाब हुए हैं. 150 और 200 के बीच के स्कोर पर वे केवल एक बार आउट हुए हैं. यह मौका वर्ष 2014 में आया था तब विराट कोहली 169 रन (24 चौके, 272 गेंद, स्ट्राइक रेट 62.13 ) के स्कोर पर मिचेल जॉनसन का शिकार बन गए थे.
विराट कोहली के 13 टेस्ट शतकों पर नजर..
रन विरुद्ध तिथि और वर्ष स्थान
211 न्यूजीलैंड 8 अक्टूबर 2016 इंदौर
200 वेस्टइंडीज 21 जुलाई, 2016 नॉर्थ साउंड
169 ऑस्ट्रेलिया 26 दिसंबर, 2014 मेलबर्न
147 ऑस्ट्रेलिया 6 जनवरी, 2015 सिडनी
141 ऑस्ट्रेलिया 9 दिसंबर, 2014 एडिलेड
119 द.अफ्रीका 18 दिसंबर, 2013 जोहानिसबर्ग
116 ऑस्ट्रेलिया 24जनवरी, 2012 एडिलेड
115 ऑस्ट्रेलिया 9 दिसंबर, 2014 एडिलेड
107 ऑस्ट्रेलिया 22 फरवरी, 2013 चेन्नई
105* न्यूजीलैंड 14 फरवरी, 2014 वेलिंगटन
103 न्यूजीलैंड 31 अगस्त, 2012 बेंगलुरू
103 इंग्लैंड 13 दिसंबर, 2012 नागपुर
103 श्रीलंका 12अगस्त, 2015 गॉल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत Vs न्यूजीलैंड, तीसरा टेस्ट, इंदौर टेस्ट, वर्ष 2016, विराट कोहली, टेस्ट क्रिकेट, India Vs NZ, Third Test, Indore Test, Year 2016, Virat Kohli, Test Cricket