विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2014

विराट कोहली ने कहा, हां, अनुष्का के साथ मेरे प्रेम संबंध हैं

विराट कोहली ने कहा, हां, अनुष्का के साथ मेरे प्रेम संबंध हैं
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की फाइल तस्वीर
मुंबई:

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ अपने संबंधों को लेकर खुलकर बात करते हुए मीडिया और आम लोगों से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की।

विराट कोहली ने अपनी फैशन लाइन को लॉन्च किए जाने के अवसर पर कहा, जो है, सबके सामने है अभी। हम कुछ भी नहीं छिपा रहे हैं। हम कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। मैं कुछ भी नहीं छिपाना चाहता है। यदि आप लगातार मुझसे एक ही बात पूछेंगे और यदि यह चर्चा का विषय बन जाता है, तो फिर हम दोनों को यह अच्छा नहीं लगेगा।

कोहली ने कहा कि उनके और अनुष्का के बीच संबंध हैं और लोगों को अब इस बारे में बहुत जिज्ञासु नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, हम निजी तौर पर इस पर बात नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि यह हमारे लिए बहुत निजी है तथा मीडिया और हर व्यक्ति को इसका सम्मान करना चाहिए।

भारतीय टीम के इस चमकते स्टार और अनुष्का के संबंध पिछले लंबे समय से मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं। कोहली ने उनके और अनुष्का को लेकर लगातार पूछे जा रहे सवालों पर कड़ा जवाब दिया और कहा कि अब हर किसी को बात समझ में आ जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, यदि आप कहीं एक साथ देखे जाते हैं और तब भी आप इसकी पुष्टि करने के लिए कहते हैं, तो यह तो समझने की बात है। यदि आप जानते हैं तो फिर बार-बार वही सवाल क्यों कर रहे हैं। हम जो कर रहे हैं, जाहिर तौर पर वह लोगों के लिए गलत नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, विराट-अनुष्का प्रेम संबंध, विराट कोहली का लव अफेयर, Virat Kohli, Anushka Sharma, Virat-Anushka, Virat Kohli Love Affair
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com