विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 25, 2017

INDvsENG: कानपुर टी20 मैच के पहले विराट कोहली बोले, जरूरत पड़ी तो मैं भी कर सकता हूं पारी की शुरुआत

Read Time: 5 mins
INDvsENG: कानपुर टी20 मैच के पहले विराट कोहली बोले, जरूरत पड़ी तो मैं भी कर सकता हूं पारी की शुरुआत
विराट कोहली ने यजुवेंद्र चहल और परवेज रसूल को शॉर्टर फॉर्मेट का अच्‍छा गेंदबाज माना है (फाइल फोटो)
कानपुर: टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली युवा स्पिनर यजुवेंद्र चहल और परवेज रसूल को संभावनाओं से भरा मानते हैं. विराट के अनुसार, इंग्‍लैंड के खिलाफ कल से शुरू हो रही सीरीज में इन दोनों स्पिन गेंदबाजों के पास टी20 के विशेषज्ञ गेंदबाज बनने का अच्‍छा मौका होगा. चहल जहां दाएं हाथ के लेग स्पिनर हैं वहीं, परवेज रसूल ऑफ स्पिनर होने के साथ-साथ बल्‍लेबाजी में भी माहिर हैं. गौरतलब है कि प्रमुख गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को टी20 सीरीज के लिए रेस्‍ट दिया गया है. इन दोनों की जगह अमित मिश्रा व परवेज रसूल को टीम में जगह दी गई है. कोहली ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर वे भी पारी का आगाज कर सकते हैं.

चहल और रसूल के बारे में मैच के पूर्व प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कोहली ने कहा कि इन गेंदबाजों को आईपीएल में खेलने का अच्छा अनुभव है जो इंटरनेशनल स्‍तर पर भी काम आएगा. खास बात यह है कि चहल और रसूल, आईपीएल में कोहली की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम से ही खेल चुके हैं. कोहली ने कहा, ‘जिन खिलाड़ियों को टीम में लिया गया है उन्होंने आईपीएल और घरेलू टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है. वे किफायती रहे हैं और सही क्षेत्र में गेंदबाजी करते हैं. उन्हें अभी तक बड़ी सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला और इसलिए यह उनके पास टी20 विशेषज्ञ के रूप में अपनी जगह पक्की करने का अच्छा मौका होगा.’ उन्होंने कहा, ‘चहल का प्रदर्शन हर किसी ने देखा है और रसूल भी आरसीबी में मेरी कप्तानी में खेल चुका है इसलिए मैं जानता हूं कि वह किस तरह की गेंदबाजी करता है.’ जम्‍मू-कश्‍मीर के रसूल के बारे में कोहली ने कहा कि ‘वह (रसूल) आत्मविश्वास से भरा है. वह दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाज के सामने भी नई गेंद से गेंदबाजी कर सकता है. ये दोनों (रसूल और चहल) बहुत समझदारी से गेंदबाजी करते हैं. वे कुछ गेंदें खाली डालकर दबाव बना सकते हैं और इससे आपको विकेट मिलते हैं. यह इन दोनों के लिये महत्वपूर्ण सीरीज है.’

INDvsENG :कानपुर में टी-20 का पहला मैच आज, निगाहें रुड़की के ऋषभ पंत पर

उन्होंने कहा, ‘यह सीरीज कई खिलाड़ियों के लिए फिर से फॉर्म में लौटने या टीम में अपना स्थान पक्का करने के लिए अवसर है. इसलिए हर किसी को इस टीम में शामिल किया गया है क्योंकि हमें उन पर विश्वास है. वे भविष्य में भी योगदान दे सकते हैं. आखिर में यह खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वह कितने तैयार हैं और वह मौके का फायदा उठाने के लिए कितने बेताब हैं.’ कोहली ने इसके साथ ही स्पष्ट किया कि टीम संयोजन में बहुत अधिक बदलाव की संभावना नहीं है और साथ ही जोड़ा कि वह भी पारी का आगाज कर सकते हैं जैसे कि वह आईपीएल में RCB की तरफ से भी कर चुके हैं.  उन्होंने कहा, ‘अभी यह (संयोजन तैयार करना) आसान है. समस्या तब आती है जबकि निरंतरता का अभाव हो. हम कुछ मैचों के बाद ही सर्वश्रेष्ठ संयोजन का पता कर पाएंगे. पहले मैच में आपके पास एक तय लाइन अप होगी लेकिन अगर बल्लेबाजी क्रम में निरंतरता मसला बनता है तो फिर यह मुश्किल होती है कि आप उस खिलाड़ी को टीम में बनाए रखना चाहते हैं या नहीं.’

कोहली ने खुद के पारी की शुरुआत करने के बारे में कहा, ‘सभी तरह की संभावनाएं हैं. आईपीएल में आपके पास ज्यादा भारतीय बल्लेबाज नहीं होते हैं क्योंकि वे कई फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़े रहते हैं. जहां तक भारतीय बल्लेबाजों का सवाल है तो यहां आपके पास काफी विकल्प होते हैं. अगर जरूरत पड़ी तो मैं पारी का आगाज कर सकता हूं. यह टीम के संतुलन पर निर्भर करता है. मैंने केवल एक या दो टी20 अंतरराष्ट्रीय में पारी की शुरुआत की है लेकिन मुझे आईपीएल में ओपनिंग का अनुभव है. जरूरत पड़ने पर मैं ऐसा कर भी सकता हूं और नहीं भी.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
INDvsENG: कानपुर टी20 मैच के पहले विराट कोहली बोले, जरूरत पड़ी तो मैं भी कर सकता हूं पारी की शुरुआत
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;