विज्ञापन

IND vs NZ: 'मैं नहीं तो फिर...', किंग कोहली ने खुद बता दिया टीम में कौन ले सकता है उनकी जगह, बयान ने विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Virat Kohli on his Replacement in Team India after Win Champions Trophy 2025: कोहली फाइनल में एक ही रन बना सके लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका विजयी शतक और आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में अर्धशतक अहम था.

IND vs NZ: 'मैं नहीं तो फिर...', किंग कोहली ने खुद बता दिया टीम में कौन ले सकता है उनकी जगह, बयान ने विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
Virat Kohli on his Replacement in Team India after win Champions Trophy

Virat Kohli on his Replacement in Team India after Win Champions Trophy 2025: फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट पर 251 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में मैदान पर उतरी भारतीय टीम को 252 रनों का लक्ष्य आसान दिख रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने लगातार झटके देकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया. हालांकि, रोहित ने 83 गेंदों में 76 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसके बाद श्रेयस अय्यर (48) और केएल राहुल (नाबाद 34) की बेहतरीन बल्लेबाजी ने भारत को एक ओवर शेष रहते जीत दिला दी. रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से ही टीम ने रन चेज किया और फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को मात दी.

विराट कोहली ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कहा

चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रविवार को कहा कि उनका काम सिर्फ आईसीसी ट्रॉफियां जीतना ही नहीं बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि जब वह खेल को अलविदा कहें तो भारतीय क्रिकेट बेहतर स्थिति में हो. भारत ने रविवार को फाइनल में न्यूजीलैंड को छह गेंद से हराया. कोहली ने फाइनल के बाद कहा ,‘‘जब आप जायें तो टीम को बेहतर स्थिति में छोड़कर जाना चाहते हैं. मुझे लगता है कि हमारे पास ऐसी टीम है जो अगले आठ साल तक दुनिया की किसी भी टीम का सामना करने के लिये तैयार है. इसमे शुभमन, श्रेयस, केएल , हार्दिक सभी ने शानदार प्रदर्शन किया है .'' जिससे ये उम्मीद जताई जा रही है की इनमें से ही किसी एक को विराट अपनी जगह भविष्य में टीम इंडिया में देखते हैं. 

कोहली फाइनल में एक ही रन बना सके लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका विजयी शतक और आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में अर्धशतक अहम था. कोहली ने प्रसारक ‘जियो हॉटस्टार' से कहा ,‘‘ यह अद्भुत है . हम आस्ट्रेलिया के कठिन दौरे के बाद वापसी करना चाहते थे और बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहते थे . चैम्पियंस ट्रॉफी की जीत अद्भुत है .'' शुभमन गिल के साथ खड़े कोहली ने कहा कि टीम के सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उनका फोकस अगली पीढी को तैयार करने पर भी है .

उन्होंने कहा ,‘‘ ड्रेसिंग रूम में इतनी प्रतिभा है और वे अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाने की कोशिश में हैं .हम सीनियर होने के नाते उनके साथ अनुभव बांटकर, उनकी मदद करके खुश हैं और यही वजह है कि भारतीय टीम इतनी मजबूत है .'' उन्होंने खिताबी जीत को टीम प्रयासों का नतीजा बताते हुए कहा ,‘‘ पूरी टीम और सभी ने अपना योगदान दिया . हम एक शानदार टीम का हिस्सा हैं और अभ्यास सत्रों में हमने काफी मेहनत की है .

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: