विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2015

गली क्रिकेट खेलकर विराट कोहली ने बचपन की यादें की ताजा

गली क्रिकेट खेलकर विराट कोहली ने बचपन की यादें की ताजा
फोटो विराट कोहली के फेसबुक पेज से.
नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता की कोई सीमा नहीं है। फिर चाहे वह मैदान में हो, संकरी गलियों में हो, घर के पीछे या स्टेडियम में हो। क्रिकेट हर जगह भारतीयों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। इसी का एक रूप है गली क्रिकेट, जो भारत में अत्यधिक  लोकप्रिय है। क्रिकेट के इस प्रारूप का क्रेज इतना है कि इसे बच्चे, टीनएजर्स और वयस्क सभी खेलते हैं।

हाल ही में टीम इंडिया के टेस्ट कैप्टन विराट कोहली ने गली क्रिकेट का आनंद उठाया। उन्होंने बिना किसी तैयारी के दिल्ली में सोमवार को इसमें भाग लिया। इस दौरान कोहली क्रिकेट का कोई साजोसामान जैसे पैड, ग्लव्स आदि पहने बिना भी रिलैक्स नजर आ रहे थे और उन्होंने इसका खूब आनंद लिया। इतना ही नहीं उन्होंने इसे अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया।
 

Impromptu cricket! Had a blast! Felt like when I played gully cricket

Posted by Virat Kohli on Monday, September 7, 2015

अपनी कप्तानी में श्रीलंका में 22 साल बाद सीरीज जीतने के बाद कोहली इन दिनों काफी चर्चा में हैं। कप्तान के रूप में उनकी यह पहली जीत थी। इसके साथ ही हाल ही में ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 80 लाख से अधिक हो गई है, जो में सचिन तेंदुलकर से अधिक है। कोहली ने इस उपलब्धि के लिए फैन्स को शुक्रिया कहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, क्रिकेट, गली क्रिकेट, टीम इंडिया, विराट का गली क्रिकेट, Virat Kohli, Cricket, Gully Cricket, Team India, Gully Cricket By Virat Kohli
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com