Virat Kohli's Dismissal viral, IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे (IND vs ENG, 2nd ODIs) में भारत को जीत मिली लेकिन भारत के विराट कोहली (Virat Kohli vs Adil Rashid) एक बार फिर विफल रहे. कोहली केवल 5 रन ही बना सके और स्पिनर आदिल रशीद की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे. दरअसल, हुआ ये कि 20वें ओवर की तीसरी गेंद जो रशीद ने ऑफ स्टंप के करीब फुलर फेंकी थी. गेंद पिच पर गिरकर बाहर निकली, कोहली ने कवर में शॉट खेलने के लिए अपना बल्ला लगाया, लेकिन गेंद बल्ले का महीन किनारा लेकर कीपर के हाथों में चली गई, फिल साल्ट ने कैच आउट की अपील की. पहले तो अंपायर ने मना कर दिया लेकिन फिर जोस बटलर ने DRS रिव्यू किया और बाद में थर्ड अंपायर ने माना कि गेंद बल्ले से लगकर गई है. ऐसे में कोहली को आउट करार दे दिया गया. वहीं, जब DRS का फैसला आया तो कोहली हैरान रह गए.
Virat Kohli Gone 5 (8) 😭💔 pic.twitter.com/8JXjiXwUxA
— Lokesh Bhaiya (@kohlitynation) February 9, 2025
उनके चेहरे पर जिस तरह के भाव आए उसे देखकर यह यकीन से कहा जा सकता है कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया है. लेकिन टीवी स्क्रीन पर अल्ट्रा एज में हलचल दिख रही थी. इसके बाद कोहली अनमने मन से पवेलियन की ओर चले गए .सोशल मीडिया पर कोहली का रिएक्शन वायरल हो रहा है.
Virat Kohli "Aayein baigan" version pic.twitter.com/J4jN7dMAX4
— a (@kollytard) February 9, 2025
इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 119 रन की पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. रोहित का वनडे में यह 32वां शतक है, एक ओऱ जहां रोहित ने शतक लगाकर अपने फॉर्म में वापसी का ऐलान कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर कोहली का लगातार फ्लॉप होना भारत के लिए यकीनन चिंता का विषय है.
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम वनडे सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने में सफल हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं