
Virat Kohli 13000 T20 Runs: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 8वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में सबकी नजरें विराट कोहली पर होंगी, जिन्होंने सीजन ओपनर में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था. विराट कोहली का यह 400वां टी20 मुकाबला था और 400 टी20 के बाद, क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सर्वाधिक बनाने के मामले में कोहली दूसरे स्थान पर थे. वहीं चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में भी विराट कोहली की नजरें एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने पर होंगी.
पहले भारतीय बनेंगे विराट कोहली
विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में अभी तक 400 मैचों की 383 पारियों में 134.31 की स्ट्राइक रेट और 41.62 की औसत से 12945 रन बनाए हैं. कोहली के बल्ले से इस दौरान 9 शतक और 98 अर्द्धशतक आए हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 122 रन का है. अगर विराट कोहली चेन्नई के खिलाफ 55 रन बना लेते हैं तो वह टी20 क्रिकेट इतिहास में 13 हजार रनों के आंकड़ें तक पहुंचने वाले पहले भारतीय होंगे. इसके अलावा विराट 13 हजार रनों के आंकड़ें तक पहुंचने वाले ओवरऑल पांचवें खिलाड़ी होंगे.
सबसे तेज 13 हजार रनों का रिकॉर्ड
विराट कोहली अगल चेन्नई के खिलाफ 55 या उससे अधिक रन बनाते हैं तो वह टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 13 हजार रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर होंगे. इस लिस्ट में पहले स्थान पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 381 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. जबकि कोहली ने अभी तक 383 पारियां खेली हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अभी एलेक्स हेल्स हैं, जिन्होंने 474 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर ने 487 और कीरोन पोलार्ड ने 594 पारियों में यह आंकड़ा किया है.
टी20 में सबसे तेज़ 13000 रन (पारी के हिसाब से)
- क्रिस गेल- 381 पारी
- एलेक्स हेल्स - 474 पारियां
- शोएब मलिक- 487 पारी
- कीरोन पोलार्ड- 594 पारियां
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में 32 मैचों में 126 की स्ट्राइक रेट से 1053 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 अर्द्धशतक जड़े हैं. कोहली इस मैच में जैसे ही चार रन बनाएंगे, वैसे ही वो चेन्नई के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. यह रिकॉर्ड अभी शिखर धवन के नाम है, जिन्होंने 29 पारियों में 132 की स्ट्राइक रेट से 1057 रन बनाए हैं. शिखर ने चेन्नई के खिलाफ 8 अर्द्धशतक और एक शतक बनाया है. इसके अलावा चेपॉक के मैदान पर विराट कोहली 36 रन बनाते ही इस मैदान पर अपने 500 रन पूरे कर लेंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: क्विंटन डी कॉक नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे ने इन्हें दिया कोलकाता की 8 विकेट की जीत का श्रेय
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कोलकाता ने खोला जीत का खाता, लेकिन नहीं हुई टॉप-4 में एंट्री, ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का समीकरण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं