विज्ञापन

IND vs ENG, 5th Test: 35 रन, 4 विकेट और काले बादल... जीत,हार या सीरीज टाई...आज ओवल में रोमांच हाई

Kennington Oval, London Weather update, Day 5: 5वें दिन के रोमांचक मुक़ाबले के लिए मंच तैयार है, इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और चाहिए, जबकि भारत को चमत्कारिक जीत के लिए चार विकेट चाहिए. 

IND vs ENG, 5th Test: 35 रन, 4 विकेट और काले बादल... जीत,हार या सीरीज टाई...आज ओवल में रोमांच हाई
IND vs ENG, 5tH Test Day 5: पांचवें दिन कैसा रहेगा मौसम
  • भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे टेस्ट मैच का चौथा दिन बारिश के कारण प्रभावित रहा .
  • इंग्लैंड ने चौथे दिन की समाप्ति तक छह विकेट पर 339 रन बना लिए हैं और जीत के लिए 35 रन बाकी हैं.
  • पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए जबकि भारत को तीन विकेट लेने होंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

IND vs ENG 5th Test Day 5 weather report:  भारत और इंग्लैंड के बीच 'द ओवल' में खेले जा रहे टेस्ट का चौथा दिन बारिश की वजह से प्रभावित रहा. बारिश की वजह से मैच निर्धारित समय से पहले रोकना पड़ा. दिन की समाप्ति के समय इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 339 रन था. पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की जरूरत होगी, जबकि इंजरी की वजह से क्रिस वोक्स बल्लेबाजी करने नहीं आए तो भारत को 4 विकेट चाहिए होंगे. ओवल टेस्ट मैच अब रोचक मोड़ पर पहुंच चुका है. ऐसे में क्या पांचवें दिन बारिश भारत के लिए विलेन बनेगी या नहीं, इसको लेकर ताज अपडेट्स जानते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

पांचवें दिन कैसा रहेगा मौसम

लंदन के केनिंग्टन में आखिरी दिन के लिए मौसम का पूर्वानुमान अच्छा नहीं है, पांचवां दिन भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे) शुरू होगा.  बीबीसी वेदर के अनुसार, पहले घंटे में बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं है, लेकिन उसके बाद हर गुजरते घंटे के साथ बारिश की संभावना 19-80 प्रतिशत तक बढ़ जाती है. 

Latest and Breaking News on NDTV

5वें दिन के रोमांचक मुक़ाबले के लिए मंच तैयार है, इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और चाहिए, जबकि भारत को चमत्कारिक जीत के लिए चार विकेट चाहिए. वहीं, दूसरी ओर एक्यूवेदर के अनुसार, पांचवें दिन  दोपहर से पहले बारिश नहीं होगी लेकिन बाद में 2 बजे के बाद  बारिश की संभावना बढ़कर 60 प्रतिशत हो जाने की उम्मीद है. सुबह 11 बजे तक बारिश की 40 प्रतिशत संभावना है तो दोपहर तक 60 प्रतिशत की संभावना है और शाम 5 बजे तक लगातार बारिश का अनुमान है. (IND vs ENG, 5th Test Weather update, Day 5)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com