Virat Kohli Record in Gabba Test: टीम इंडिया ने पर्थ में 16 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचा लेकिन उसके ठीक अगले ही मुकाबले में उन्हें 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा, टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीत के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आगाज़ किया था, लेकिन एडिलेड में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने सही रणनीति के तहत आगे नहीं बढ़ी और उन्हें दूसरे टेस्ट में हार मिली जिसके बाद रोहित की कप्तानी के साथ ही टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी को लेकर भी सवाल उठने लगे. रोहित टीम को बेहतर शुरुआत देने के लिए ओपनिंग केएल राहुल के लिए छोड़कर खुद नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया मगर जायसवाल, राहुल और गिल समेत विराट के बल्ले से भी रन नहीं निकला.
एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड कर रहा विराट का इंतजार
टीम इंडिया अब गाबा में ये गलती नहीं दोहराना चाहेगी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाने वाले विराट कोहली से भी बड़ी उम्मीद में रहेगी, इसके साथ ही अगर ऐसा होता है की विराट कोहली गाबा में शतक लगाते हैं तो कोहली ऑस्ट्रेलिया के सभी पांच टेस्ट क्रिकेट मैदान पर शतक लगाने वाले एलेस्टेयर कुक, सुनिल गावस्कर के साथ दुनिया के तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन जायेंगे.
एडिलेड में भारत की हार ने उनकी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को भी झटका दिया है. वर्तमान में 57.29 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर, भारत को एक कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए, उन्हें 3-1 या 4-1 के अंतर से सीरीज जीतनी होगी. इस बीच, ऑस्ट्रेलिया 60.71 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका 63.33 अंक प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं