विज्ञापन

डीडीसीए ने किया विराट कोहली का नाम रणजी मैच के लिए दिल्ली टीम में शामिल, लेकिन...

BCCI on Virat: हाल ही में बीसीसीआई के चाबुक चलाने के बाद तमाम सितारे जमीं पर आ गए हैं! और सभी शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में खेलने के लिए तैयार हैं

डीडीसीए ने किया विराट कोहली का नाम रणजी मैच के लिए दिल्ली टीम में शामिल, लेकिन...
Virat Kohli in Ranji: विराट सहित तमाम सितारे रणजी ट्रॉफी में खेलने जा रहे हैं
नई दिल्ली:

Virat is named in Delhi Ranji Team: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के खिलाड़ियों पर चले चाबुक का असर दिख रहा है. तमाम सितारें जमीं पर हैं! और ये सभी जल्दी ही शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2025) के अगले राउंड में अपने-अपने राज्य की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं. इसकी कड़ीं दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम सौराष्ट्र के खिलाफ शुरू हो रहे मैच के लिए दिल्ली की 22 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है, लेकिन स्टार बल्लेबाज की मैच में भागीदारी उपलब्धता पर निर्भर करेगी. एक रिपोर्ट के अनुसार, कोहली का नाम दिल्ली टीम में हमेशा से ही होने जा रहा था, लेकिन उनके मैच में खेलने को लेकर स्पष्टता नहीं है. वजह यह है कि कोहली की गर्दन में मोच है और उन्होंने इसके लिए इंजेक्शन लिया है. 

फिजियो ने विराट की गर्दन की मोच पर खासा काम किया है, लेकिन यह साफ नहीं है कि कोहली 23 जनवरी से शुरू हो रहे मैच में खेलेंगे या नहीं. अब वह मैच में खेलेंगे या कुछ दिन ट्रेनिंग के लिए राजकोट लौट जाएंगे, इस बारे में रोहन जेटली के बयान के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा. कोहली दिल्ली के लिए आखिरी बार रणजी ट्रॉफी मैच साल 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में खेलेंगे. इसी के  एक साल बाद सचिन तेंदुलकर लाहली में अपना आखिरी रणजी मैच हरियाणा के खिलाफ  खेला था. 

ऋषभ पंत पूरी तरह तैयार

जहां विराट के खेलने को लेकर स्थिति साफ नहीं है, तो वहीं एक समय दिल्ली की कप्तानी कर चुके ऋषभ पंत सौराष्ट्र के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. पंत ने डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली को मैच में खेलने को लेकर सूचित कर दिया है क्योंकि वह सिर्फ एक मैच के लिए जारी कप्तान को अव्यवस्थित नहीं करना चाहते. 

"यह पंत की स्प्रिट बताता है"

रोहन जेटली ने कहा, "ऋषभ ने शुक्रवार को मुझे फोन कर कहा कि सेलेक्टरों को वर्तमान कप्तान के साथ जारी रखना चाहिए. और वह केवल एक मैच के लिए  वर्तमान नेतृत्व को अव्यवस्थित करना नहीं चाहते. पंत का मानना है कि वर्तमान कप्तान के अपने विचार होंगे और वह टीम के खिलाड़ियों को उनसे ज्यादा जानते हैं. ऐसे में निरंतरता बनी रहनी चाहिए. और वह मैदान पर टीम का मार्गदर्शन करेंगे.यह बताता है कि पंत टीम के हित को आगे रखते हैं." नवंबर में हिम्मत सिंह की जगह कप्तान बनाए गए आयुष बडोनी सौराष्ट्र के खिलाफ कप्तानी करेंगे.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: