विज्ञापन

'वही गलती कितनी बार?', एक नजर में देखें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कैसे आउट हुए हैं विराट कोहली, VIDEO

Mitchell Starc Dismissed Virat Kohli: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली अबतक एक ही अंदाज में आउट हुए हैं. मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में उनसे काफी उम्मीद थी, लेकिन इस बार स्टार्क ने उन्हें पुराने ही अंदाज में आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

'वही गलती कितनी बार?', एक नजर में देखें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कैसे आउट हुए हैं विराट कोहली, VIDEO
मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए विराट कोहली

Mitchell Starc Dismissed Virat Kohli: टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर से ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए हैं. यह पहली बार नहीं हुआ है जब किंग कोहली ने अपना विकेट ऐसे फेंका है. वह पिछले कई सालों से ऑफ स्टंप की गेंद पर बल्ला अड़ाने के प्रयास में आउट हुए हैं. क्रिकेट जगत के कई पूर्व क्रिकेटर लगातार उन्हें अपना सुझाव दे रहे हैं. मगर अबतक तो उनके अंदर कुछ सुधार होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. 

मेलबर्न टेस्ट में महज 41 रन बना पाए विराट कोहली 

मेलबर्न टेस्ट में विराट कोहली से टीम को काफी आस थी. मगर वह केवल 41 रन का ही योगदान देने में कामयाब हो पाए. टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पहली पारी में 86 गेंदों का सामना किया. इस बीच चार चौके की मदद से 36 रन बनाने में कामयाब रहे. इसके अलावा दूसरी पारी में उन्होंने कुल 29 गेंदों को फेस किया. इस बीच महज पांच रन बनाकर आउट हुए. दोनों ही बार उन्होंने ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवाया.

स्टार्क ने कोहली को लौटाया पवेलियन 

मेलबर्न टेस्ट बचाने के लिए विराट कोहली का मैदान में जमे रहना बेहद जरुरी था. मगर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 27वां ओवर मैदान में लेकर आए मिचेल स्टार्क की पहली ही गेंद पर वह अपना संयम खो बैठे. ऑफ स्टंप से बाहर टप्पा खाने के बाद और बाहर की तरफ निकलती गेंद पर उन्होंने कवर ड्राइव लगाने का प्रयास किया. मगर बल्ले और गेंद के बीच सही संपर्क नहीं हो पाने की वजह से वह फर्स्ट स्लीप में ख्वाजा के हाथों लपके गए. 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में नहीं चल रहा है कोहली का बल्ला 

पर्थ में लगाए गए शतक को छोड़ दें तो विराट कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रनों के लिए मशक्कत करते हुए ही नजर आए हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने सीरीज में सात पारियों में बल्लेबाजी की है. इस बीच उनके बल्ले से 167 रन निकले हैं. इसमें से अगर उनके पर्थ में लगाए गए शतक को निकाल दें तो छह पारियों में उन्होंने केवल 67 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा के लिए 'भूत' बना यह तेज गेंदबाज, गेंद देखी नहीं कि विकेट फेंक देते हैं भारतीय कप्तान!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com