
Ashes 2023: पहले टेस्ट में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से हरा दिया. लेकिन इस टेस्ट मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब विराट कोहली की चर्चा होने लगी. दरअसल, हुआ ये कि टेस्ट मैच के चौथे दिन कमेंटेटर केविन पीटरसन और कुमार संगकारा (Virat Kohli, Kevin Pietersen, Kumar Sangakkara) अचानक से विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बात करने लगे. दरअसल, चौथे दिन के खेल खत्म होने के बाद संगाकारा और पीटरसन ने जो रूट की तारीफ की और कहा कि पहली बार रूट टेस्ट में स्टंप आउट हुए. दोनों इसी बात को लेकर चर्चा कर रहे थे. ऐसे में कार्यक्रम को होस्ट कर रही एंकर ने कहा कि इस साल पहली बार विराट कोहली को भी स्टंपिंग के जरिए आउट किया गया था, जिसके बाद ये बात सुनकर संगकारा और पीटरसन भारतीय बल्लेबाज की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके.
क्रिकेट के 'सिकंदर' ने वनडे में मचाया गदर, 54 गेंद पर शतक जमाकर जिम्बाब्वे के लिए रचा इतिहास, Video
पूर्व इंग्लैंड बल्लेबाज पीटरसन ने स्काई स्पोर्ट्स पर विराट कोहली को लेकर बात की और कहा, "स्पिन के खिलाफ कोहली बेहतर बल्लेबाज हैं. वह स्पिन के एक अद्भुत खिलाड़ी हैं. आप उनको बल्लेबाजी करते हुए देख यह बात समझ सकते हैं, क्योंकि वे बैक फुट पर स्पिन खेलते हैं और उनकी कलाई बहुत खूबसूरत है..आप शायद ही कभी विराट को स्पिनर के खिलाफ ज्यादा आक्रमक होते देखेंगे. कोहली स्पिनर के खिलाफ स्वीप शॉट नहीं मारते हैं और ना ही रिवर्स स्वीप शॉट मारते हैं. आप उसकी बल्लेबाजी देखकर समझ सकते हैं कि स्पिनर के खिलाफ वो कितने मजबूत हैं". वहीं, कुमार संगकारा ने भी कोहली की तारीफ की और विराट को स्पिन का शानदार बल्लेबाज बताया.
एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया ने 281 रनों का टारगेट दिया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. उस्मान ख्वाजा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
--- ये भी पढ़ें ---
* 18 साल के बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाकर ठोकी सेंचुरी, गेंदबाजी में भी मचाया बवाल, भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'हार्दिक पंड्या'
* जेम्स एंडरसन का तहलका, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं