विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

बेमिसाल विराट कोहली निकलेंगे सचिन तेंदुलकर से आगे!

बेमिसाल विराट कोहली निकलेंगे सचिन तेंदुलकर से आगे!
विराट कोहली के नाम 39 इंटरनेशनल सेंचुरी हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कप्तान विराट कोहली बेमिसाल फॉर्म में हैं और उनका क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में बल्ला धमाकेदार अंदाज में बोल रहा है. जानकार बेशक विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना को सही न मानें, लेकिन कोहली तेजी से वह सब हासिल कर रहे हैं, जो सचिन ने पिछले दो दशकों में हासिल किया और क्रिकेट के भगवान बन गए.

सचिन तेंदुलकर के 51 टेस्ट शतकों की तुलना में विराट फिलहाल बेशक पीछे हैं, लेकिन बतौर कप्तान कोहली के पास सचिन से आगे निकलने का शानदार मौका है. सचिन इस मामले में उनसे महज एक शतक ही आगे हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ कोहली उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं.
  • विराट के नाम बतौर कप्तान 6 शतक हैं.
  • बतौर कप्तान सचिन के नाम 7 शतक हैं.
  • मो. अज़हरूद्दीन के नाम 9 शतक और
  • सुनील गावस्कर के नाम 11 शतक हैं.
 
अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट इनमें से किन कप्तानों को पीछे छोड़ते हैं, उनके फैन्स इस सवाल के जवाब का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने करियर का दूसरा दोहरा टेस्ट शतक लगाया था (फाइल फोटो)

यही नहीं कोहली की अगुआई में टीम की जीत का सिलसिला लगातार लंबा होता जा रहा है. कप्तान कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने 17 में से 10 मैच जीते हैं. इस सिलसिले में मो. अज़हरुद्दीन, सौरव गांगुली और एमएस धोनी उनसे ज़रूर आगे हैं.
  • कप्तान अज़हरुद्दीन ने  47 में से 14 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को जीत का सफर करवाया.
  • कप्तान सौरव गांगुली ने 49 में से 21 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की जीत की दास्तां लिखी.
  • जबकि एमएस धोनी ने 60 में से 27 टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान टीम को जीत दिलवाई.
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी विराट ने शतक लगाया (फाइल फोटो)

विराट कोहली ने 48 टेस्ट मैचों में 13 और 176 वनडे मैचों में 26 शतकीय पारी अपने नाम की हैं. वह 39 अंतरराष्ट्रीय शतकों के साथ अपने दौर के मौजूदा बल्लेबाजों के बीच सबसे चमकते सितारे नजर आते हैं. भारत-इंग्लैंड सीरीज़ उनके लिए एक बार फिर ऐतिहासिक हो सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, भारत बनाम इंग्लैंड, एमएस धोनी, टेस्ट सीरीज, Virat Kohli, Sachin Tendulkar, India Vs England, MS Dhoni, Test Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com