
Anushka Sharma reaction viral on Virat Kohli: विराट कोहली ने आखिरकार शानदार अर्धशतक जमाकर पर्थ में धमाका कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का यह छठा अर्धशतक है. बता दें कि कोहली के अर्धशतक पूरा होने पर वाइफ अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल हो रहा है. दर्शक दीर्घा में बैठी अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के अर्धशतक पूरा होने पर जिस अंदाज में रिएक्ट किया है. उसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि जैसे ही कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया, वैसे ही अनुष्का खड़ी हो गई और अपने पिता विराट को चीयर करती हुईं नजर आईं हैं. सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा के रिएक्शन को खूब पसंद किया जा रहा है.
The 𝗞𝗜𝗡𝗚's 6th half-century against Australia in Tests! 💙
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 24, 2024
AUSkaBOSS of #ToughestRivalry! 🔥
📺 #AUSvINDOnStar 👉 1st Test, Day 3, LIVE NOW! #AUSvIND #ToughestRivalry pic.twitter.com/EDZeN5qUGu
बता दें कि अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में यह 11वां 50+ स्कोर है.ऐसा कर किंग कोहली ने ज़हीर अब्बास की बराबरी कर ली है. ज़हीर अब्बास ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 11 बार 50+ स्कोर करने में सफलता हासिल की है.
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 13 बार 50+ स्कोर का स्कोर करने में सफलता हासिल की है जो एशियाई बल्लेबाजों के द्वारा बनाया गया सर्वाधिक 50+ स्कोर का रिकॉर्ड है. पर्थ टेस्ट मैच की बात करें तो भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में शानदार 161 रन की पारी खेली और टीम इंडिया के लिए धमाकेदार कारनामा कर दिखाया. जायसवाल के शतक के बाद अब कोहली जमकर खेल रहे हैं.
इससे पहले भारत के ओपनर केएल राहुल ने 77 रन की पारी खेली थी. भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में केवल 104 रन बनाकर आउट हो गई थी. भारत ने पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त हासिल करने में सफलता हासिल की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं