
बेन स्टोक्स को विराट कोहली ने कुछ इस तरह सेंड-ऑफ दिया (फोटो : AFP)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहली पारी में विराट-स्टोक्स के बीच हो गई थी कहासुनी
आईसीसी ने लगाई थी स्टोक्स को फटकार, डीमेरिट अंक जोड़े
विराट कोहली के आउट होने पर स्टोक्स मौन रहे
इंग्लैंड के 78 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे. दबाव में दिख रही विरोधी टीम को विराट कोहली एंड कंपनी ने तीसरे दिन के खेल के अंतिम ओवर में एक और झटका देने की रणनीति बनाई और कप्तान कोहली ने अपने ट्रंप कार्ड अश्विन को गेंद सौंप दी. अश्विन के सामने थे बल्लेबाज बेन स्टोक्स जो राजकोट में शतक बना चुके थे और उनका विकेट अहम था. अंतिम ओवर देख स्टोक्स ने अश्विन की पहली ही गेंद को डिफेंसिव मोड में खेला और वह उनके पैड में जा लगी. फिर क्या टीम इंडिया ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दे दिया. विराट ने अपना समय लिया और साथियों से चर्चा के बाद डीआरएस ले लिया.
रीप्ले में गेंद स्टंप्स पर लग रही थी और थर्ड अंपायर ने रीव्यू के बाद फील्ड अंपायर से फैसला पलटने के लिए कहा. अंपायर ने जैसे ही स्टोक्स को आउट दिया तो दर्शक उछल पड़े, लेकिन आमतौर पर जश्न में डूब जाने वाले विराट मुंह पर अंगुली रखकर दर्शकों को चुप रहने का इशारा करने लगे... वास्तव में वह स्टोक्स को उन्हीं के अंदाज में 'सेंड-ऑफ' दे रहे थे.. और ऐसा उन्होंने टीम इंडिया की बैटिंग के दौरान स्टोक्स के एक्शन की प्रतिक्रिया के रूप में किया...
स्टोक्स ने भी कोहली को दिया था ऐसा ही 'सेंड-ऑफ'
संयोग भी ऐसा रहा कि जब दूसरे दिन टीम इंडिया की बैटिंग थी, तो उस समय विराट कोहली का विकेट बेन स्टोक्स ने ही लिया था और उन्होंने कोहली के आउट होने पर मुंह पर अंगुली रखकर ही सेंड-ऑफ दिया था और उन्होंने ऐसा इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान हुई एक घटना के कारण किया था.
पहले दिन कुछ ऐसा हुआ...
दरअसल विराट और स्टोक्स के बीच अनूठे संघर्ष की शुरुआत पहले दिन उस समय हुई जब स्टोक्स आउट होकर वापस जा रहे थे और उन्होंने कोहली से बहस कर ली थी. इस कारण स्टोक्स को आईसीसी की ओर से फटकार भी लगी थी और उनके खाते में एक डीमेरिट पॉइंट जोड़ दिया गया था. स्टोक्स ने अपनी गलती भी मान ली थी...
दरअसल मोहाली टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला इंग्लैंड टीम पर भारी पड़ता नजर आ रहा था. 87 रन पर उसके 4 विकेट गिर चुके थे कि जॉनी बेयरस्टॉ और बेन स्टोक्स ने उन्हें राहत लेने का मौका दिया और पांचवें विकेट के लिए 57 रन जोड़ लिए. लग रहा था कि दोनों इंग्लैंड की पारी को संभाल लेंगे. ऐसे में टीम इंडिया पर दबाव बढ़ रहा था, तभी 44वें ओवर में टीम इंडिया को लंबे इंतजार के बाद सफलता मिल गई, लेकिन बल्लेबाज ने कुछ ऐसा कर दिया कि कोहली को वह पसंद नहीं आया और वह भड़क गए...
44वां ओवर रवींद्र जडेजा ने फेंका और इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स को परेशान किया. फिर क्या था स्टोक्स ने उन पर अटैक करने का फैसला कर लिया और ओवर कीअंतिम गेंद पर बाहर निकलकर शॉट लगाने के चक्कर में काफी आगे चले गए, लेकिन गेंद की फ्लाइट में चूके और 8 साल बाद टीम इंडिया में शामिल किए गए विकेटकीपर पार्थिव पटेल को मैच की पहली स्टंपिंग के लिए पर्याप्त समय मिल गया और उन्होंने कोी गलती नहीं की. लंबे समय बाद विकेट मिलने पर कप्तान विराट कोहली झूम उठे और टीम के साथ जमकर जश्न मनाने लगे, लेकिन बेन स्टोक्स को उनका यह तरीका पसंद नहीं आया और वह वापस लौटते-लौटते रुक गए...
...और भड़क गए विराट
स्टोक्स लगातार विराट कोहली की ओर घूरे जा रहे थे. विराट ने जब उन्हें इस स्थिति में देखा, तो स्टोक्स ने उनसे कुछ कहा. हालांकि यह समझ में नहीं आया कि उन्होंने आखिर कहा क्या, लेकिन विराट भड़क गए. भला वह कहां पीछे रहने वाले थे. वह स्टोक्स की ओर बढ़े, तभी अंपायरों ने रोक लिया. बाद में विराट कोहली अंपायरों से इस बारे में बात करते भी देखे गए. इस बीच स्टोक्स पैवेलियन के लिए चल दिए... हालांकि उन्हें विराट के गुस्से से रूबरू होने का मौका मिल गया...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विराट कोहली, बेन स्टोक्स, मोहाली टेस्ट, जैसे को तैसा, भारत Vs इंग्लैंड, विराट कोहली-बेन स्टोक्स, Virat Kohli, Ben Stokes, Mohali Test, Tit For Tat, India Vs England, Virat Kohli-Ben Stokes