विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2015

नई उपलब्धि के करीब विराट कोहली, डुमिनी बन सकते हैं वर्ल्ड नंबर दो

नई उपलब्धि के करीब विराट कोहली, डुमिनी बन सकते हैं वर्ल्ड नंबर दो
विराट कोहली (फाइल फोटो)
दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे की ऑफिसियल शुरुआत शुक्रवार को धर्मशाला में खेले जाने वाले टी-20 मैच से होगी। टी-20 सीरीज में कुल तीन मैच खेले जाने हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया के विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी के पास बल्लेबाजी में नए रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा।

गौरतलब है कि विराट कोहली भारत की ओर से टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैट्समैन हैं। हालांकि वर्ल्ड लेवल में वे 22वें स्थान पर हैं, वहीं, डुमिनी वर्ल्ड लेवल पर पांचवे स्थान पर हैं।

कोहली पूरे कर सकते हैं 1000 रन
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अब तक 28 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में मैचों में 972 रन बनाए हैं। उन्हें इस फॉर्मेट में अपने 1000 रन पूरे करने के लिए महज 28 रनों की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि उनका बेस्ट स्कोर 78 रन और औसत 46.28 है। टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में विराट 22वें नंबर पर हैं।

टॉप टेन में भारत का कोई नहीं, पाक के दो खिलाड़ी
वर्ल्ड लेवल पर यदि टी-20 के टॉप टेन बल्लेबाजों की सूची पर नजर डाली जाए, तो उसमें टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं है, जबकि धुर विरोधी पाकिस्तान के दो खिलाड़ी उमर अकमल (1357) और मोहम्मद हाफीज (1382 रन) क्रमशः नौवें और दसवें स्थान पर हैं।

आइए वर्ल्ड में टी-20 के टॉप-5 बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं:

डुमिनी हैं वर्ल्ड में पांचवें नंबर पर, रिकॉर्ड सुधारने का मौका

दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने 61 मैचों में 1430 रन बनाए हैं। डुमिनी टी-20 में दक्षिण अफ्रीका के टॉप और वर्ल्ड के पांचवें नंबर के बैट्समैन हैं। उनके नाम 7 अर्धशतक हैं, जबकि उनका बेस्ट स्कोर 96 रन है। यदि वे 70 रन और जोड़ लेते हैं तो उनके 1500 रन हो जाएंगे और इस प्रकार वे टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।

चौथे नंबर पर डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के वॉर्नर ने 53 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 1448 रन बनाए हैं। उनकी बेस्ट पारी 90 रन नाबाद है। वॉर्नर ने टी-20 में 11 अर्धशतक जमाए हैं।

श्रीलंका के दिलशान हैं तीसरे नंबर पर
श्रीलंका के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 64 टी-20 मैच खेलकर 1482 रन बनाए हैं। उन्होंने साल 2013 में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 104 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जो उनका बेस्ट स्कोर है। उनके 9 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

जयवर्धने हैं दूसरे नंबर पर
श्रीलंका के इस महान खिलाड़ी ने 55 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1493 रन बनाए हैं। जयवर्धने ने टी-20 में एक शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं।

नंबर वन पर काबिज हैं विस्फोटक मैक्कुलम
न्यूजीलैंड के इस आक्रामक बल्लेबाज ने टी-20 के 271 मैचों में 2140 रन बनाए हैं। मैक्कुलम को विस्फोटक क्रिकेट के लिए जाना जाता है। उन्हें क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट का उस्ताद कहें, तो गलत नहीं होगा। उनका रिकॉर्ड भी कुछ यही बयां करता है। टी-20 में उनका बेस्ट स्कोर 123 रन है। उन्होंने 2  शतक और 13 अर्धशतक जमाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, जेपी डुमिनी, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, क्रिकेट, टी-20, टीम इंडिया, Virat Kohli, JP Duminy, India Vs South Africa, Cricket, T-20, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com