मेलबर्न : स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 19 मार्च को होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वार्टर फाइनल मैच से पहले तरोताजा होने के लिये बॉलीवुड की नई फिल्म 'एनच 10' देखी जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।
कोहली ने अपने ट्विटर पेज पर इस बात को स्वीकार किया कि अनुष्का उनकी गर्लफ्रेंड हैं। कोहली ने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘अभी-अभी 'एनएच 10' फिल्म देखी और खुश हो गया। क्या बेहतरीन फिल्म है और खासकर मेरे प्यार अनुष्का शर्मा का प्रदर्शन बेजोड़ है। बहुत गर्व है।’
Just watched #NH10 and i am blown away. What a brilliant film and specially an outstanding performance by my love @AnushkaSharma. SO PROUD:)
— Virat Kohli (@imVkohli) March 17, 2015
भारत के नए टेस्ट कप्तान कोहली हाल में गलत कारणों से चर्चा में रहे। उन्होंने हाल में एक पत्रकार को गाली दे दी थी। उन्हें लगा था कि उक्त पत्रकार ने उनके और अनुष्का शर्मा के संबंधों के बारे में लिखा है। उन्होंने बाद में एक अन्य पत्रकार के जरिये उक्त पत्रकार से माफी मांग ली थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं