विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2016

विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर के सर्वोच्च चौथे स्थान पर

विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर के सर्वोच्च चौथे स्थान पर
विराट कोहली की फाइल तस्वीर
दुबई: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर हैं और वनडे रैंकिंग में भी चोटी पर रहे, लेकिन टेस्ट रैंकिंग में कभी 10वें स्थान से ऊपर नहीं जा सके थे.

विशाखापट्टनम टेस्ट में उन्होंने 167 और 81 रन बनाए, जिससे वह पहली बार 800 अंक पार करके चौथे स्थान पर पहुंचे हैं. वह 800 अंक पार करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बन गए.

कोहली को विशाखापट्टनम टेस्ट से 97 अंक मिले. वह दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड के जो रूट से 22 अंक पीछे हैं. मोहली टेस्ट में दमदार प्रदर्शन से वह रैंकिंग में और सुधार कर सकते हैं.

मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक पायदान चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए. इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टा चार पायदान चढ़कर 12वें और बेन स्टोक्स पांच पायदान ऊपर 28वें स्थान पर पहुंच गए. आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पांच पायदान चढ़कर 21वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि रवींद्र जडेजा एक पायदान चढ़कर छठे स्थान पर हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, आईसीसी रैंकिंग, टेस्ट रैंकिंग, भारत बनाम न्यूजीलैंड, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, Virat Kohli, ICC Ranking, Test Ranking, India Vs New Zealand, Cheteshwar Pujara