विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहले भी महिला उत्पीड़न पर आवाज उठाते रहे हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
नए साल के जश्न की रात बेंगलुरु में महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ (Bengaluru Mass Molestation) की घटना से पूरा देश आंदोलित है. चारों तरफ से इसकी आलोचना का दौर जारी है. मशहूर अभिनेता आमिर खान और अक्षय कुमार की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद अब टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ऐसी घटनाओं के खिलाफ मिलकर आवाज उठाने की बात कही है. विराट कोहली ने दो वीडियो ट्वीट करते हुए जनता से इसके खिलाफ खड़े होने की अपील की. गौरतलब है कि इससे पहले जब विराट कोहली के खराब प्रदर्शन को लेकर क्रिकेट फैन्स ने अनुष्का को निशाना बनाया था, तब भी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को आड़े हाथों लेते हुए इसे महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बताया था.
बेहद परेशान करने वाली घटना : कोहली
विराट ने ऐसी घटनाओं पर तमाशबीन बने रहने वाले लोगों को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा, 'बेंगलुरू में जो हुआ वह वास्तव में बेहद परेशान करने वाला है.... उन लड़कियों के साथ जो हुआ वह बेहद शर्मनाक है... तमाशबीनों को खुद को पुरुष कहने का अधिकार ही नहीं है. मैं ऐसे लोगों से एक सवाल करना चाहता हूं कि यदि यह घटना उनके किसी फैमिली मेंबर के साथ हो रही हो तो भी क्या वह ऐसे ही तमाशा देखते रहते या तब वे उनकी मदद के लिए आगे बढ़ते?'
विराट कोहली ने वीडियो संदेश ट्वीट करते हुए कहा, 'यह देश सभी के लिए सुरक्षित और समान होना चाहिए. महिलाओं के साथ अलग व्यवहार नहीं होना चाहिए. आइए हम मिलकर ऐसी शर्मनाक घटनाओं के विरोध में खड़े हों...'
देखें Video...
इस वीडियो में विराट ने यह भी कहा, 'जो इस घटना के लिए महिलाओं के पहनावे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वे यह तय नहीं कर सकते. यह उनकी जिंदगी है और यह उन्हें ही तय करना है कि क्या पहनना चाहिए. किसी को भी किसी के पहनावे पर कमेंट करने का अधिकार नहीं होना चाहिए.'
उन्होंने आगे कहा, 'अपनी सोच बदलिए, तो आपके आसपास की दुनिया भी बदल जाएगी'
अनुष्का शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा-
अक्षय कुमार ने गुरुवार को वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, ' बेंगलुरू घटना के बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि हम आगे नहीं बल्कि पीछे की तरफ जा रहे हैं. हम इंसान से जानवर बन रहे हैं, जानवर भी नहीं क्योंकि जानवर भी ज्यादा बहतर हैं. शर्मनाक.'
अक्षय ने अपने वीडियो में कहा, ' दिल से बोलूं तो मुझे अपने इंसान होने पर शर्म आ रही है. एक प्यारी सी छुट्टी बिताए अपने परिवार के साथ मैं कैप्टाउन से लौटा. आप सब को नए साल की बधाई दी. अपनी बेटी को गोद में उठाए एयरपोर्ट से निकला तो एक न्यूज पर नजर पड़ी. बेंगलुरू में नए साल के जश्न में कुछ लोगों का वैहशियत सा नाच देखा, खुलेआम सड़क पर. उसे देखकर पता नहीं आपको कैसा लगा, लेकिन सच में मेरा खून खौल गया है.'
बेहद परेशान करने वाली घटना : कोहली
विराट ने ऐसी घटनाओं पर तमाशबीन बने रहने वाले लोगों को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा, 'बेंगलुरू में जो हुआ वह वास्तव में बेहद परेशान करने वाला है.... उन लड़कियों के साथ जो हुआ वह बेहद शर्मनाक है... तमाशबीनों को खुद को पुरुष कहने का अधिकार ही नहीं है. मैं ऐसे लोगों से एक सवाल करना चाहता हूं कि यदि यह घटना उनके किसी फैमिली मेंबर के साथ हो रही हो तो भी क्या वह ऐसे ही तमाशा देखते रहते या तब वे उनकी मदद के लिए आगे बढ़ते?'
विराट कोहली ने वीडियो संदेश ट्वीट करते हुए कहा, 'यह देश सभी के लिए सुरक्षित और समान होना चाहिए. महिलाओं के साथ अलग व्यवहार नहीं होना चाहिए. आइए हम मिलकर ऐसी शर्मनाक घटनाओं के विरोध में खड़े हों...'
देखें Video...
Change your thinking and the world will change around you. pic.twitter.com/FinDIYv2aV
— Virat Kohli (@imVkohli) January 6, 2017
इस वीडियो में विराट ने यह भी कहा, 'जो इस घटना के लिए महिलाओं के पहनावे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वे यह तय नहीं कर सकते. यह उनकी जिंदगी है और यह उन्हें ही तय करना है कि क्या पहनना चाहिए. किसी को भी किसी के पहनावे पर कमेंट करने का अधिकार नहीं होना चाहिए.'
उन्होंने आगे कहा, 'अपनी सोच बदलिए, तो आपके आसपास की दुनिया भी बदल जाएगी'
Change your thinking and the world will change around you. pic.twitter.com/FinDIYv2aV
— Virat Kohli (@imVkohli) January 6, 2017
अनुष्का शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा-
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) January 5, 2017
अक्षय कुमार ने गुरुवार को वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, ' बेंगलुरू घटना के बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि हम आगे नहीं बल्कि पीछे की तरफ जा रहे हैं. हम इंसान से जानवर बन रहे हैं, जानवर भी नहीं क्योंकि जानवर भी ज्यादा बहतर हैं. शर्मनाक.'
The Bangalore incident makes me feel we r evolving backwards,from humans to animals,rather beasts coz even animals are better!Truly shameful pic.twitter.com/FJwJ80Mkby
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 5, 2017
अक्षय ने अपने वीडियो में कहा, ' दिल से बोलूं तो मुझे अपने इंसान होने पर शर्म आ रही है. एक प्यारी सी छुट्टी बिताए अपने परिवार के साथ मैं कैप्टाउन से लौटा. आप सब को नए साल की बधाई दी. अपनी बेटी को गोद में उठाए एयरपोर्ट से निकला तो एक न्यूज पर नजर पड़ी. बेंगलुरू में नए साल के जश्न में कुछ लोगों का वैहशियत सा नाच देखा, खुलेआम सड़क पर. उसे देखकर पता नहीं आपको कैसा लगा, लेकिन सच में मेरा खून खौल गया है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, बेंगलुरु छेड़छाड़, Virat Kohli, Anushka Sharma, Bengaluru Molestation, Akshay Kumar, Amir Khan, Bengaluru Mass Molestation