India vs Pakistan World Cup: क्रिकेट वर्ल्डकप (Cricket World Cup) एक ऐसा टूर्नामेंट हैं जिसमें हर एक खिलाड़ी खेलना चाहते हैं. वर्ल्डकप 4 साल में एक बार खेला जाता है. ऐसे में क्रिकेटरों का सपना होता है कि वे अपने करियर में एक बार जरूर वर्ल्डकप खेले या फिर विजेता बने. भारत के महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को 5 वर्ल्डकप का इंतजार करना पड़ा, तब जाकर छठी दफा वर्ल्डकप में खेले और विजेता बने. इसके अलावा वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच काफी रोमांचक होता है. वर्ल्डकप के इतिहास में भारत और पाकिस्स्तान की टीम 7 बार एक दूसरे के खिलाफ खेली है और सभी मौकों पर भारतीय टीम को जीत मिली है. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है तो हर एक खिलाड़ी अच्छा परफॉर्मेंस करना चाहता है. फैन्स के मन में बस एक ही धारणा रहती है कि उनकी टीम वर्ल्डकप जीते या ना जीते, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच हारना नहीं है. ऐसे में भारत-पाकिस्तान का मैच वर्ल्डकप फाइनल (India Vs Pakistan World Cup) से भी बड़ा बन जाता है. ऐसे में आज जानते हैं वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाने वाले भारतीय बल्लबाजों के बारे में. आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान से वर्ल्डकप में 7 बार भारत की टीम मुकाबला करने उतरी है लेकिन केवल 2 भारतीय बल्लेबाज ही शतक जमा पाए हैं.
विराट कोहली, (वर्ल्डकप 2015)
वर्ल्डकप 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत को 76 रनों से जीत मिली थी. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक जमाया था. कोहली ने 126 गेंद पर 107 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की थी. ऐडिलेट में खेले गए मैच में भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 300 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 224 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. कोहली ने जहां 107 रन बनाए तो वहीं 74 रनों की पारी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी खेली थी. कोहली को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.
रोहित शर्मा (2019 वर्ल्डकप)
2019 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत को 89 रनों से जीत मिली थी. हालांकि बारिश ने मैच में बाधा डाला था लेकिन आखिर में भारत को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 89 रनों से जीत मिली थी. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 113 गेंद पर 140 रनों की पारी खेली थी. रोहित ने 14 चौके और 3 छक्के जमाए थे. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 336 रन बनाए थे तो वहीं पाकिस्तान को 40 ओवर में 302 रनों का टारगेट मिला था. ऐसे में पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी थी. रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.
ये भारतीय बल्लेबाज शतक से चूके
इन दो बल्लेबाजों के अलावा किसी और भारतीय बल्लेबाज ने वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक नहीं जमाया है, वैसे, 2003 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सचिन ने 98 रन, 2011 वर्ल्डकप में 85 रन और 1996 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ नवजोत सिंह सिद्धू ने 93 रनों की पारी खेली थी.
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं